विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

सलमान खान ने उड़ाया शादी, तलाक और एलिमनी का मजाक! द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में बोले- डिवोर्स होता है और आधे पैसे...

सलमान खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में नजर आने वाले हैं, जिसमें भाईजान ने शादी, तलाक और एलिमनी पर कमेंट किया है.

सलमान खान ने उड़ाया शादी, तलाक और एलिमनी का मजाक! द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में बोले- डिवोर्स होता है और आधे पैसे...
सलमान खान ने शादी, तलाक और एलिमनी पर कही ये बात
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर 21 जून 2025 से स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसमें पहले मेहमान सुपरस्टार सलमान खान होंगे. फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में एपिसोड का एक छोटा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान को मॉर्डर्न रिश्तों, शादी, तलाक और एलीमनी पर मजाक करते हुए देखा जा सकता है. वहीं वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखने के मिल रहा है, जो वायरल हो रहा है. 

वीडियो में सलमान खान कहते हैं, पहले लोग एक दूसरे के लिए कुर्बानी देते थे. एक सहने का फैक्टर था. अब रात को एक टांग आ जाती है ऊपर, खराटे लिए जाते हैं. उसके ऊपर तलाक हो जाता है. छोटी सी गलतफहमी पे तलाक हो जाता है. और फिर तलाक तो चलो हो गया. वो आधे पैसे भी लेके चली जाती है. इस वीडियो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू हंसते हुए नजर आते हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, आपने बिल्कुल सही कहा शादी बिजनेस बन गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, आखिरकार भाईजान ने मर्दों की साइड ली. तीसरे यूजर ने लिखा, वह फैक्ट कह रहे हैं. वह बेस्ट पिता और पति होते. लेकिन भगवान के कुछ और प्लान हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, बात तो सही बोली है.

गौरतलब है कि इस बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अर्चना पूरन सिंह के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू भी वापसी कर रहे हैं, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली थी. इसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो देखने के लिए.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com