विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2017

सलमान खान हैं सामने पर कैटरीना कैफ खींच रही हैं किसी और की फोटो...

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की है. इस सनसेट की तस्‍वीर में यह दोनों रिलैक्‍स करते नजर आ रहे हैं.

सलमान खान हैं सामने पर कैटरीना कैफ खींच रही हैं किसी और की फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सलमान और कैटरीना कर रहे हैं 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग
लंबे समय बाद फिर नजर आएगी सलमान और कैटरीना की जोड़ी
निर्देशक अली अब्‍बाज जफर ने शेयर की है फिल्‍म के सेट से एक फोटो
नई दिल्‍ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग में लगे हैं. इस शूटिंग के दौरान यह जोड़ी काफी स्‍पेशल मूमेंट साथ बिता रही है और ऐसी ही कुछ पल उन्‍होंने अपने फैन्‍स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं. सलमान के साथ अपनी केमिस्‍ट्री दिखाते पल कैटरीना शेयर करती रही हैं और इन दोनों की इस दोस्ती की झलक कैटरीना के इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई दे रही है. अब फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की है. इस सनसेट की तस्‍वीर में यह दोनों रिलैक्‍स करते नजर आ रहे हैं. कैटरीना जहां इस फोटो में अपने मोबाइल से तस्‍वीर खींचती नजर आ रही हैं तो वहीं सलमान खान कुर्सी पर बैठे बाहर का नजारा देख रहे हैं.
 
 

Tiger#watches#as#zoya#clicks#sunset#behind the sc @tigerzindahai #last#few#days#of#shoot

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on


यह भी पढ़ें: न मोरक्को न दुबई, फिर जानें कहां शूट होगा सलमान-कैटरीना की फिल्म का क्लाइमैक्स?
 
 

#day#off#lunch #team @tigerzindahai @katrinakaif over orders again

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on






ये तस्वीर शेयर करते हुए निर्देशक अली ने लिखा है, 'जोया सनसेट की तस्वीर ले रही है और टाइगर उन्हें देख रहा है.' करीब 22 घंटे पहले शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक कई लोग शेयर कर चुके हैं.
 
 

#mashallah #tigerzindahai #5yearsofekthatiger

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


 
 

No caption required @beingsalmankhan #tigerzindahai

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ के लिए सबसे यादगार लम्‍हा, 'जब वो सलमान खान से मिली थीं...'
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


बताते चलें कि, 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुई थी और फिल्म सुपरहिट रही. सलमान की कथित पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. अब एक बार फिर से उनके फैन्स को टाइगर और जोया की जोड़ी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. 'एक था टाइगर' को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था जबकि इस बार कमान 'सुल्तान' फेम डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. फिल्म 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज होगी.

VIDEO:'एक था टाइगर' की रिकॉर्ड तोड़ कमाई



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: