विज्ञापन
This Article is From May 31, 2018

सलमान खान ने नए टैलेंट 'Zahero' को किया लॉन्च, बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दिया ये 'गुरुज्ञान'

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने एक और नए टैलेंट को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कस ली है.

सलमान खान ने नए टैलेंट 'Zahero' को किया लॉन्च, बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दिया ये 'गुरुज्ञान'
सलमान खान के साथ नए टैलेंट जहीर इकबाल
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने एक और नए टैलेंट को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कस ली है. उन्होंने इसकी जानकारी बुधवार को ही अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो के जरिए ट्वीट करके बताई थी, हालांकि खुलासा आज करने के लिए कहा था. सलमान जिसे लॉन्च करने जा रहे हैं उनका नाम जहीर इकबाल है, जिन्हें जहीर रतनसी के नाम से भी जाना जाता है और सोशल अकाउंट पर वह 'जहिरो' हैशटैग से शॉर्टनेम रखा है. सलमान ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट पर दो फोटो शेयर करते हुए एक मैसेज दिया है.

स्टार किड्स और फैमिली मेंबर्स के बाद अब इन्हें लॉन्च करेंगे सलमान खान, जानें कौन हैं जहीर इकबाल?

सलमान खान ने अपने ट्विटर पर जहीर इकबाल को ट्वीट कर लिखा, 'कैसे ये बच्चे इतनी जल्दी बड़े हो जाते हैं... चाहे कुछ भी हो, हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करना #जहीरो. अपनी बात पर खड़े रहना और हमेशा उनका साथ जरूर देना जिनसे तुम प्यार करते हो या जो तुम्हे प्यार करते हैं. ये याद रखा कि जिंदगी में सबसे बड़ी चीज है सम्मान और वफादारी.' इस बात साथ सलमान ने इकबाल के साथ एक तस्वीर शेयर की और एक प्रोफाइल तस्वीर को भी ट्वीट किया. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक अभी तक जहीर इकबाल की फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है, लेकिन वह कश्मीर की एक लव स्टोरी फिल्म पर काम करेंगे. इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे प्रोड्यूस करेंगे. जबकि इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ होंगे. फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर महीने में शुरू की जा सकती है. 
 

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero) on

 

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero) on

 

A post shared by Zaheer Iqbal (@iamzahero) on


'रेस 3' का सबसे बड़ा धमाका, सलमान खान ने डांस फ्लोर पर लगाई आग... देखें VIDEO

बता दें कि जहीर ने सलमान के साथ कई तस्वीरें भी जारी की है. हो सकता है कि वह सलमान खान के क्लोज सर्कल में से हों. बता दें, सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म से जहीर को लॉन्च करेंगे. जहीर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वह मशहूर जुअलर के बेटे बताए जाते हैं. जहीर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सलमान के जन्मदिन के मौके पर यही तस्वीर जारी की थी. सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले दिनों जहीर के साथ फोटो पोस्ट करते हुए सलमान खान को अपना सुरक्षा कवच बताया था.

सलमान खान के सामने उड़ा Race 3 का मजाक, भाईजान का आया ऐसा रिएक्शन

सलमान ने इससे पहले आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी, बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को भी लॉन्च किया है. बुधवार को सलमान ने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उनकी गोद में एक बच्चा नजर आया. कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "कल देखते हैं ये लड़का आज कैसे दिखता है."

VIDEO: सलमान खान से फिर पूछा गया शादी का सवाल तो मिला यह जवाब...


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: