विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

Tiger Zinda Hai: 5 साल बाद सलमान-कैटरीना का जादू क्‍योंकि Tiger is Back

सलमान और कैटरीना इस फिल्‍म का आखिरी गाना शूट करने के लिए इन दिनों ग्रीस में हैं जहां से इन दोनों ने अपने काफी खूबसूरत फोटो शेयर किए हैं.

Tiger Zinda Hai: 5 साल बाद सलमान-कैटरीना का जादू क्‍योंकि Tiger is Back
नई दिल्‍ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी की सुपरहिट फिल्‍म 'एक था टाइगर' के सालों बाद इस फिल्‍म का सीक्‍वेल आ रहा है और इसके लिए 'भाईजान' के फैन्‍स काफी एक्‍साइटेड हैं. हाल ही में इस फिल्‍म का रिलीज डेट सामने आई और अब इस फिल्‍म का नया पोस्‍टर सामने आया है. फिल्‍म के इस नए पोस्‍टर में पहली बार कैटरीना और सलमान साथ नजर आ रहे हैं. पोस्‍टर से यह तो साफ है कि सलमान के फैन्‍स को इस फिल्‍म में उनका जबरदस्‍त एक्‍शन वाला लुक जरूर नजर आने वाला है. इस नए पोस्‍टर को सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' टाइगर इस बैक'. पोस्‍टर में कैटरीना और सलमान बंदूकें चलाते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म के पोस्‍टर से ही इसके जबरदस्‍त एक्‍शन अंदाज की बानगी मिल रही है.

यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए ग्रीस रवाना हुए सलमान खान और कैटरीना कैफ

आप भी देखें फिल्‍म का यह नया पोस्‍टर.
 
यह भी पढ़ें: Tiger Zinda Hai First Look: सलमान खान ने दीवाली पर दिया क्रिसमस गिफ्ट

बता दें कि सलमान और कैटरीना इस फिल्‍म का आखिरी गाना शूट करने के लिए इन दिनों ग्रीस में हैं जहां से इन दोनों ने अपने काफी खूबसूरत फोटो शेयर किए हैं. कैटरीना के शेयर किए हुए एक फोटो में वह सलमान खान के साथ भी नजर आ रही हैं. इस फिल्‍म में यह जोड़ी पूरे 5 सालों बाद साथ नजर आने वाली है.
 
 

#Drama .......the calm before the storm

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर हॉट फोटो पोस्ट कर ताजा की पुरानी यादें

फिल्म का ज्यादातर हिस्सा सितंबर के अंत तक पूरा कर लिया गया था, आखिरी हिस्सा यानी क्लाइमेक्स सीन अबु धाबी में फिल्माया गया. फिल्म को ऑस्ट्रिया के टाइरोल में भी फिल्माया गया है. 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है जिसमें सलमान और कैटरीना जासूस टाइगर और जोया की अपनी-अपनी भूमिका को फिर से दुहराते हुए नजर आएंगे. फिल्म के 22 दिसंबर को रिलीज होने की संभावना है.

VIDEO: बिग बॉस सीजन-11 में सलमान खान ने लगाए ठुमके



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com