वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की फिल्म बेबी जॉन ने सिनेमाघरों में दस्तक दे डाली है. फिल्म का निर्देशन जवान के डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है. वहीं बेबी जॉन को खास बनाने के लिए सलमान खान का कैमियो भी डाला गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म के अंदर भाईजान की ठीक-ठाक रोल है लेकिन बेबी बॉन के अंदर सलमान खान अपने खास दोस्त शाहरुख खान को कॉपी करते हुए दिखाई दिए हैं. जी हां, वरुण धवन की फिल्म में सलमान खान के जवान के शाहरुख खान की तरह एंट्री ली है.
बेबी जॉन में सलमान खान की एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सलमान खान के हाथ बंधे दिखाई दे रही हैं और फेस एक कपड़े ढका हुआ है. भाईजान का इतना सीन अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के प्रेरित है. वहीं इसके बाद सलमान खान फाइट सीन करते हैं जोकि शाहरुख खान की फिल्म जवान से प्रेरित है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस सीन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Same #Jawan wali entry dediya Selmon the remake star ko#BabyJohn pic.twitter.com/hfP086R8Aw
— 𝙍𝙐𝙋𝙀𝙎𝙃. (@SRKianRupesh05) December 24, 2024
आपको बता दें कि बेबी जॉन तलपती विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. दिलचस्प यह है कि इस जोखिम को उठाया है एटली ने. वही एटली जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान बनाई थी और उनकी तकदीर चमका दी थी.बेबी जॉन और थेरी को लेकर एक अहम बात यह भी है कि थेरी वो फिल्म है जो हिंदी डब में खूब देखी गई है. इसके हिंदी संस्करण को यूट्यूब पर अलग-अलग चैनलों पर पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं