विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2018

गैंगस्टर की धमकी से दबंग Salman Khan की बढ़ी सिक्योरिटी, Race 3 की शूटिंग हुई बंद

सलमान की Tiger Zinda Hai बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है, और वे कामयाबी के सातवें आसमान पर हैं. पर इस बीच उनको जान से मारने की धमकी मिली है.

गैंगस्टर की धमकी से दबंग Salman Khan की बढ़ी सिक्योरिटी, Race 3 की शूटिंग हुई बंद
सलमान खान
नई दिल्ली: सलमान खान की Tiger Zinda Hai बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है, और वे कामयाबी के सातवें आसमान पर हैं. लेकिन इस बीच उनको जान से मारने की धमकी मिली है. जिसे देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. उन्हें राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दी थी. मीडिया में आ रही रिपोर्टों के मुताबिक, जब सलमान खान 'रेस-3' के सेट पर शूटिंग कर रहे थे तो उस समय हथियारों से लैस पुलिसकर्मी सेट पर पहुंच गए. उन्होंने सलमान खान को बताया कि कोई शख्स हथियार लेकर वहां आ रहा है. सलमान को सुरक्षित वहां से निकाल लिया गया और उन्हें घर ले जाया गया. सलमान खान को सलाह दी गई है कि वे अपने शेड्यूल के बारे में किसी से जानकारी शेयर न करें.  

Video: सलमान खान, कैटरीना कैफ और अली अब्बास जफर से  खास बातचीत



Tiger Zinda Hai Box: Salman Khan ने खोला कामयाबी का राज, कहा- ऐसे बनती है 300 करोड़ की फिल्म

4 जनवरी को लॉरेंस ने खुलेआम धमकी दी थी कि वे सलमान खान को जान से मार देंगे. पुलिस ने उसे व्यवसायियों को धमकाने और उगाही करने के मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश किया था. गैंगस्टर का दावा है कि उसे झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है और आरोपों को साबित करने के लिए आज तक अदालत में कोई गवाह पेश नहीं हुआ है. लॉरेंस ने कहा कि अब अगर पुलिस मुझसे बड़ा अपराध कराना चाहती है तो मैं सलमान को मार डालूंगा और वो भी जोधपुर में. सलमान के लिए बिश्नोई की मौत की धमकी 1998 के काले हिरण हत्या मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें सलमान और उनके सह-कलाकारों पर आरोपी हैं.

इस Porn Star के साथ फिल्म बना रहे हैं राम गोपाल वर्मा, Bold पोस्टर हुआ Viral

सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए थे. जिसके बाद से मामला और गर्मा गया है. इस तरह 'रेस-3' के सेट पर सुरक्षा में इजाफा कर दिया गया है और कदम फूंक-फूंक रखे जा रहे हैं. बता दें कि 2016 फरवरी महीने में भी सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी. 


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com