विज्ञापन

सलमान खान ने जब कांच के फ्रेम पर को स्टार को फेंका, चेहरे पर लगी चोट तो बिना माफी मांगे सेट छोड़कर चले गए थे भाईजान

चोरी चोरी चुपके चुपके में सलमान खान के साथ काम कर चुके एक्टर आदि ईरानी ने सेट से जुड़ा एक किस्सा बताया है.

सलमान खान ने जब कांच के फ्रेम पर को स्टार को फेंका, चेहरे पर लगी चोट तो बिना माफी मांगे सेट छोड़कर चले गए थे भाईजान
सलमान खान के बारे में आदि ईरानी ने सुनाया किस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अरुणा ईरानी के भाई आदि ईरानी ने हाल ही में सलमान खान के साथ चोरी चोरी चुपके चुपके में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. फिल्मीमंत्रा मीडिया को दिए इंटरव्यू में आदि ने एक हादसे के बारे में बताया. जहां सलमान खान उन्हें गलती से घायल कर देते हैं और उसके बाद उनका रिएक्शन था बहुत ही शांत था. लेकिन बाद में भाईजान ने उन्हें बुलाया और उनसे माफी मांगी. दरअसल, चोरी चोरी चुपके चुपके के एक सीन को फिल्माते हुए सलमान ने आदि ईरानी को ग्लास के फ्रेम पर फेंका, जिसके चलते उनके चेहरे पर चोट लग गई. 

आदि ईरानी ने कहा, कांच के टुकड़े से मेरा चेहरा घायल हो गया. खून बह रहा था. बहुत बुरा हाल हुआ था मेरा. एक्टर ने यह भी बताया कि चोट लगने के बावजूद उन्होंने प्रोड्यूसर्स को कोई फाइनेंशियल नुकसान ना हो. इसके चलते शूटिंग जारी रखी. आदि ने याद किया कि सलमान खान बिना माफी मांगे सेट छोड़कर चले गए थे. हालांकि आगे सलमान ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और पछतावा जाहिर किया. सलमान ने एक्टर से कहा, आदि मुझे माफ कर दो. मैं तुमसे नजरे भी नहीं मिला पा रहा. मुझे बहुत बुरा लग रहा है. आदि ईरानी ने कहा कि सलमान ने उनसे बहुत प्यार से बात की.

चोरी चोरी चुपके चुपके एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था. सलमान खान, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक शादीशुदा कपल की होती है, जो एक सेक्स वर्कर को सरोगेट मदर के रुप में चुनते हैं. 

आदि ईरानी की बात करें तो उन्होंने 1978 में तृष्णा फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह नेगेटिव किरदार में काफी फेमस हुए. वहीं उनकी दिल, बाजीगर, अनाड़ी नंबर वन, अ वेडनसडे और वेलकम जैसी फिल्में हैं, जिनमें उनके रोल के लिए वह पॉपुलर हैं. वह कसौटी जिंदगी के और नागिन जैसे टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं.     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: