
सलमान खान ने शेयर की फोटो
सलमान खान ने दशहरा के मौके पर फैन्स को जोरदार सरप्राइज दे दिया है. सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान से अपने लुक की फोटो शेयर की है. हमेशा की तरह सलमान खान धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं और उनका लुक भी बहुत ही कमाल का लग रहा है. वैसे भी सलमान खान थोड़े-थोड़े समय के बाद फिल्म को लेकर अपडेट देते रहते हैं और अपने लुक शेयर करते रहते हैं.उनकी इस फोटो पर फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
अंबानी इवेंट के दूसरे दिन सलमान खान ने पैपराजी संग खिंचवाई तस्वीरें तो फैंस बोले- हीरो तो अब आया है
अंबानी फैमिली के इवेंट में लगा बॉलीवुड सितारों का तांता, दीपिका से लेकर आलिया भट्ट की एंट्री ने जीता फैंस का दिल, देखें PICS
बॉलीवुड के ये 10 स्टार अब तक कर चुके हैं इतनी फिल्में, लिस्ट में सबसे ऊपर इस एक्टर का नाम जान आप भी होंगे हैरान
सलमान खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'वो था किसी का भाई, यह है किसी की जान.' उनकी इस फोटो पऱ पैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. फैन्स कह रहे हैं कि हम बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सलमान खान तीन साल के लंबे अंतराल के बाद 'किसी का भाई, किसी की जान' के साथ एक फुल फ्लेज्ड रोल में बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं, और सुनने में आ रहा है कि फिल्म उन सभी एलिमेंट्स से भरी हुई है जो एक सलमान खान की फिल्म से उम्मीद की जाती हैं- जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और जबरदस्त म्यूजिक. ऐसे में फैंस फिल्म पर एक आधिकारिक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इस नए स्टिल और एक क्विर्की कैप्शन के साथ, ऐसा लगता है कि उन्हें आखिरकार एक मिल गया है.