विज्ञापन
This Article is From May 24, 2024

इस फिल्म में अरबाज खान को करना चाहिए था सलमान खान का रोल, पिता सलीम खान ने क्यों दी ऐसी सलाह

सलीम खान ने दो टूक कहा कि अगर बीच में फिल्म में अरबाज खान की डेथ हो जाती तो ऑडियंस को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन सलमान खान के मरने के बाद लोग थियेटर छोड़ कर जाने लगे.

इस फिल्म में अरबाज खान को करना चाहिए था सलमान खान का रोल, पिता सलीम खान ने क्यों दी ऐसी सलाह
इस फिल्म में अरबाज खान को करना चाहिए था सलमान खान वाला रोल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खान ब्रदर्स जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तब अपने पिता से जरूर सलाह लेते हैं. हम बात कर रहे हैं खान परिवार की यानी कि सलमान खान, उनके पिता सलीम खान और उनका परिवार. सलमान खान सहित उनके दूसरे भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी अक्सर इंटरव्यू में ये जिक्र कर चुके हैं कि वो फिल्म बनाने से पहले हमेशा कहानी से जुड़ी सलाह अपने पिता से लेते रहे हैं. एक फिल्म के लिए उन्होंने इसी तरह अपने पिता से सलाह ली थी. फिल्म पर सलीम खान ने जो राय दी उसे सुनकर सब हंस हंस कर लोटपोट हो गए.

ये थी सलीम खान की राय

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में सलीम खान ने खुद ये किस्सा बताया. उनके मुताबिक अरबाज खान और सलमान खान एक साथ एक फिल्म में दिखे थे, जिसका नाम था हैलो बदर. इस फिल्म में बीच में ही सलमान खान की डेथ हो जाती है.

इस फिल्म के लिए सलीम खान की सलाह थी कि जो रोल अरबाज खान ने किया वो सलमान खान को करना चाहिए था. और, जो रोल सलमान खान ने किया वो अरबाज खान को करना चाहिए था. सलीम खान ने दो टूक कहा कि अगर बीच में फिल्म में अरबाज खान की डेथ हो जाती तो ऑडियंस को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन सलमान खान के मरने के बाद लोग थियेटर छोड़ कर जाने लगे. सलीम खान की ये बात सुनकर वहां मौजूद लोग खूब ठहाके लगाकर हंसे.

ऐसी थी फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक कॉमेडी रिवेंज स्टोरी है. जिसमें अरबाज खान, रानी मुखर्जी और सलमान खान लीड रोल में हैं. फिल्म में दोनों मिलकर ड्रग स्मग्लिंग का पर्दाफाश करते हैं. लेकिन बीच फिल्म में सलमान खान की डेथ हो जाती है. और, फिर वो आत्मा के फॉर्म में आकर अरबाज खान की मदद करते हैं.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com