Dunki vs Salaar Advance Booking: 21 और 22 दिसंबर का इंतजार फैंस को क्रिसमस से ज्यादा है क्योंकि शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म डंकी और प्रभास की मचअवेटेड फिल्मों में से एक सालार रिलीज होने वाली है. इन फिल्मों का क्रेज सोशल मीडिया को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं अब एडवांस बुकिंग के मामले में भी दोनों फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच बुक माय शो (Book My Show) के डंकी और सालार के पहले 24 घंटों में बेची गई टिकट का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसमें कौन आगे निकला है यह साफ देखा जा सकता है.
दरअसल, बुक माय शो पर डंकी और सालार की एडवांस बुकिंग टिकट के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके अनुसार सालार, शाहरुख खान की डंकी से कई आगे निकल गई है. दरअसल, आंकड़ों के अनुसार, सालार की 24 घंटों में 37.76K टिकटें बुक माय शो पर बिकी हैं. जबकि डंकी की 28.53K टिकट बिकी हैं. हालांकि यह आंकड़ा केवल एक प्लेटफ़ॉर्म का है.
जबकि कुल मिलाकर 24 घंटो में दोनों ही फिल्मों की ताबड़तोड़ बुकिंग जारी है. कहा जा रहा है सालार ने 24 घंटों में कुल 51 हजार से ज्यादा टिकटें बेची हैं, जिसके चलते 1.48 करोड़ का बिजनेस हुआ है. जबकि डंकी 1.24 करोड़ एडवांस बुकिंग के मामले में कमा पाई है.
डंकी में शानदार कास्ट है, जिसमें शाहरुख खान के साथ-साथ सुपरटैलेंटेड अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर द्वारा रंगीन किरदार निभाए गए हैं. जबकि राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है. वहीं प्रभास की सालार पार्ट 1 सीजफायर को प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट किया गया है, जिसमें मिनाक्षी चौधरी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, सरन शक्ति और ईश्वरी राव नजर आएंगी. यह 22 दिसंब को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं