
Sajid Khan: साजिद खान और विवादों का पुराना नाता
'बेबी', 'हिम्मतवाला', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल-2' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान आज 51 साल के हो गए हैं. इस समय वो बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट के रूप में खेल रहे हैं. उनका जन्म 23 नवंबर 1971 में मुंबई में हुआ था. उनके पिता कामरान खान और उनकी मां मेनका ईरानी हैं. जब साजिद 6 साल के थे तो उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे. तमाम मुश्किलों के बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. लेकिन उनका नाम हमेशा ही कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़ता रहा है. ऐसे में हम आपको बताते हैं साजिद खान की जिंदगी की वह कंट्रोवर्सी जिसकी वजह से वह मुश्किलों में फंसे.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16: फिनाले से पहले घर से बेघर हुईं टीना दत्ता? एटिट्यूड देख फराह खान ने भी किया वॉक आउट
बिग बॉस से निकलते ही फराह खान से मिले 'छोटे भाईजान', फोटो शेयर करते ही मलाइका अरोड़ा ने दिया ये रिएक्शन
Bigg Boss 16: श्रीजिता डे और अब्दु रोजिक के बाद साजिद खान भी हुए शो से बाहर, फूट-फूटकर रोए सभी घरवाले
बचपन में करते थे चोरी
साजिद खान का बचपन बेहद ही मुश्किल भरा रहा. 14 साल की उम्र में वह सड़कों पर टूथपेस्ट बेचते थे. इतना ही नहीं कई बार अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें चोरी भी करनी पड़ती थी.
जेल की खानी पड़ी हवा
एक शो के दौरान साजिद ने बताया था कि जब 15 साल के थे तो अपने फ्रेंड के साथ एक फिल्म देखने गए थे और जब वो घर लौट रहे थे, तो वह रेलवे ट्रैक के बीच से चलकर जाने लगे. हवलदार ने उन दोनों को पकड़ लिया और लॉकअप में बंद रखा. जिसके कारण साजिद और उनके दोस्त को एक रात के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ी थी.
मी टू का लगा आरोप
बॉलीवुड में जब मी टू के केस सामने आए तो साजिद खान भी ऐसे शख्स थे जिन पर कई गंभीर आरोप लगे. उन पर कई मॉडल और एक्ट्रेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया. जिसके बाद उनके हाथ से हाउसफुल 4 भी निकल गई थी. बिग बॉस में आने के बाद भी उन्हें शो से बाहर करने की मांग की जा रही है.
जैकलीन फर्नांडिस को किया डेट
साजिद खान और जैकलीन फर्नांडिस के बीच लंबे समय तक का अफेयर की चर्चा रही. कहा जाता था कि यह दोनों एक दूसरे को हाउसफुल टू से ही डेट कर रहे थे. लेकिन साजिद जैकलीन को लेकर बहुत पजेसिव थे और इसी के चलते दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया और उनका ब्रेकअप हो गया.