
Saiyaara box office collection day 7: अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन यानी 24 जुलाई को दुनियाभर में बंपर कमाई की है. एक हफ्ते में ‘सैयारा' ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. पीछे छूटने वालों में कई बड़े स्टार की बिग बजट फिल्में भी शामिल हैं. अब खबर है कि ‘सैयारा' ने अपने पहले हफ्ते में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
यह फिल्म नए कलाकारों के साथ इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है. सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा' ने सातवें दिन 13.71 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद भारत में इसका कुल कलेक्शन 168.46 करोड़ रुपये हो गया है. दुनियाभर में फिल्म ने 205 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, जिसमें विदेशों से 37 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है. फिल्म को मिल रहे जबरदस्त प्यार और दर्शकों की भीड़ ने इसे साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया है. ‘सैयारा' का कुल बजट करीब 40 करोड़ रुपये है.
‘सैयारा' की कहानी एक उभरते हुए म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और एक शांत लेखिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) की प्रेम कहानी है, जो प्यार, दुख और ड्रामे से भरी है. दर्शकों ने इसकी कहानी, संगीत और दोनों नए कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री की खूब तारीफ की है. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म देखकर भावुक होने और सिनेमाघरों में नाचने के वीडियो शेयर कर रहे हैं.
मोहित सूरी की इस फिल्म को यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का संगीत और ‘आशिकी 2' जैसा रोमांटिक अहसास दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. दिल्ली, मुंबई, पुणे और जयपुर जैसे शहरों में फिल्म को सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग मिल रही है.‘सैयारा' की इस ऐतिहासिक कामयाबी ने अहान और अनीत को रातोंरात स्टार बना दिया है, और यह फिल्म बॉलीवुड में नए टैलेंट की ताकत दिखा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं