16 जनवरी को 11वें फ्लोर पर बांद्रा फ्लैट में अज्ञात शख्स द्वारा हुए चाकू से हमले के बाद लीलावती अस्पताल से हाल ही में सैफ अली खान डिस्चार्ज हो गए थे. इसके बाद आज यानी 26 जनवरी को वह पहली बार वाइफ करीना कपूर खान के साथ स्पॉट हुए. इस दौरान वीडियो में उनके घर की नई सिक्योरिटी की भी झलक देखने को मिली. दरअसल, पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सैफ अली खान अपने बांद्रा वाले घर से निकलते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि ग्रे स्वेटशर्ट और टोपी पहने करीना, सैफ के आगे जाकर कार में बैठती हुई नजर आईं.
वीडियो में सैफ जींस और नीली शर्ट में दिखे और उनके चारों ओर सुरक्षाकर्मियों की टीम थी. वे दोनों कार में सवार हुए और बाहर निकल गए. एक दूसरी कार भी उनके पीछे-पीछे उनके घर के गेट से बाहर आई. वहीं अन्य वीडियो में करीना अपने फिंगरप्रिंट से अपार्टमेंट की लॉबी का दरवाजा खोलती दिख रही हैं. जबकि सैफ के लिए अन्य कर्मचारी कार्ड के साथ दरवाजा खोलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर के कंधे पर वाइट बैंडेड लगी हुई नजर आ रही है. हालांकि उनकी चाल नॉर्मल है, जिसके चलते इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो रहा है.
सीआईडी ने मुंबई पुलिस को फिंगरप्रिंट सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट दी है, यानी कि घटनास्थल से कलेक्ट किए गए नमूनों में से 19 नमूने आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं. आरोपी शरीफुल की सभी दस उंगलियों के निशान राज्य की सीआईडी के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे.
इसके अलावा जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद का नया कबूलनामा सामने आया है, जिसमें उसने बताया कि अभिनेता शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' में चोरी में नाकामयाब होने पर वह सैफ के घर घुसा था. आरोपी ने यह भी बताया कि भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं