प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. फिल्म को टी-सीरीज के कृष्ण कुमार और ओम राउत, रेट्रोफिल्स के प्रसाद सुतार और राजेश नायर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू की जाएगी. फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाएंगे जबकि 'आदिपुरुष' के रोल में प्रभास है. फिल्म को भव्य स्तर पर तैयार किया जाएगा. फिल्म के पोस्टर ने रिलीज होते ही धमाल मचाकर रख दिया था.
प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 'आदिपुरुष (Adipurush)' तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्मों से इतर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी लिखने की भी घोषणा की थी. यह पहला मौका जब सैफ अली खान और प्रभास एक साथ सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएंगे.
'आदिपुरुष (Adipurush)' के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) हैं जिन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' को डायरेक्ट किया था. 'आदिपुरुष' थ्री डी में होगी और प्रभास का अंदाज देखने के लिए उनके फैन्स बेकरार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं