विज्ञापन

Sadiya Bulukiya Song: पवन सिंह और क्वीन शालिनी के सड़िया बुलूकिया सॉन्ग ने मचा डाली धूम, यूट्यूब पर गाना ढाई करोड़ के पार

Sadiya Bulukiya Bhojpuri Song: पवन सिंह और क्वीन शालिनी के भोजपुरी सॉन्ग सड़िया बुलूकिया ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. इस गाने को 24 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे देखने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है.

Sadiya Bulukiya Song: पवन सिंह और क्वीन शालिनी के सड़िया बुलूकिया सॉन्ग ने मचा डाली धूम, यूट्यूब पर गाना ढाई करोड़ के पार
Sadiya Bulukiya Bhojpuri Song: पवन सिंह के सड़िया बुलूकिया सॉन्ग की यूट्यूब पर धूम
नई दिल्ली:

Sadiya Bulukiya Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों की दुनिया में इन दिनों साड़ियों को लेकर खूब गाने लिखे जा रहे हैं. कुछ समय से मरून कलर सड़िया गाना धूम मचाए हुए है. इस गाने में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे हैं. ये गाना यूट्यूब पर 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस सबके बीच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना बुलूकिया आ गया है. इसने भी यूट्यूब पर खूब धूम मचा रखी है. इस गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है जबकि इस भोजपुरी गाने में पवन सिंह के साथ क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं. 

पवन सिंह और शिवानी सिंह का भोजपुरी सॉन्ग बुलूकिया 21 जून को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. उसके बाद से लेकर अब तक इस गाने को दो करोड़ 40 लाख से ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं. गाने को मिले लाइक्स का आंकड़ा ही साढ़े चार लाख के पास पहुंच गया है. इससे अंदाजा लगा  लीजिए कि  ये गाना दर्शकों को कितना पसंद आ रहा है.

सड़िया बुलूकिया सॉन्ग वीडियो

पवन सिंह के साथ सड़िया बुलूकिया सॉन्ग पर ताल से ताल लगा रही हैं क्वीन शालिनी. इस भोजपुरी गाने के बोल लिखे हैं निक्की निहाल ने और म्यूजिक कंपोज किया है प्रियांशु सिंह ने. गाने का कॉन्सेप्ट तैयार किया है दीपक सिंह. सड़िया बूलुकिया गाने को लेकर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक कमेंट आया है कि पवन और पवन सिंह को कोई नहीं रोक सकता है शेर है शेर रहेंगे. एक फैन ने लिखा है कि दबदबा था दबदबा है दबदबा बनल रहेगा पवन भईया. वहीं एक कमेंट आया है, बहुत खुशी भइल भैया एतना दिन बाद पुरानाका अंदाज में देख के.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com