
पुराने दौर की सभी एक्ट्रेस में नेचुरल ब्यूटी झलकती थी. मधुबाला से मीना कुमारी और नरगिस से मुमताज तक सभी एक्ट्रेस अपनी-अपनी खूबसूरती के लिए पसंद की जाती थी. फिर हिंदी सिनेमा में एक ऐसी एक्ट्रेस ने दस्तक दी थी, जिसकी खूबसूरती और स्टाइल सबसे अलग था. लोग इस एक्ट्रेस की खूबसूरती के साथ-साथ इसके हेयर स्टाइल पर भी फिदा थे. यह हसीना हिंदी सिनेमा के कई सुपरस्टार संग कई सुपरहिट फिल्में भी दे चुकी हैं. आज भी इस एक्ट्रेस के नाम से एक हेयर कट मशहूर है, जिसे हम साधना कट के नाम से जानते हैं.
साधना हेयर हुआ था पॉपुलर
साधना अपने दौर की एक ट्रैंड सेटर एक्ट्रेस थीं, जो अपने हेयर स्टाइल के साथ-साथ अपनी खूबसूरत ड्रेस के लिए भी मशहूर थीं. उस दौर में जहां शर्मिला टैगोर से लेकर नीतू कपूर तक और आशा पारेख जैसी अभिनेत्रियों दर्शकों के दिलों की धड़कन हुआ करती थी. वहीं, इनसे भी पहले साधना अपने लुक से दर्शकों के दिल में समा चुकी थीं. साधना के हेयर स्टाइल के चर्चे ना सिर्फ उनके फैंस के बीच बल्कि बी-टाउन सेलेब्स में भी हुआ करते थे. साधना मिस्ट्री वुमन के रोल प्ले करने के लिए मशहूर थीं. 60 और 70 के दशक में साधना का अपना अलग अल्फा दौर था.
कैसा मिला पहला ब्रेक?
वह मुंबई के जय हिंद कॉलेज में पढ़ रही थीं. यहां एक प्रोड्यूसर जब शो में पहुंचे तो उन्हें साधना अच्छी लगी और अपनी फिल्म में काम दिया. राज कपूर स्टारर फिल्म 420 (1955) में वह कैमियो कर चुकी है. उनकी हिट फिल्मों में लव इन शिमला, मेरे महबूब, मेरा साया, एक फूल दो माली शामिल हैं. अपने दौर में वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं. फिल्म दूल्हा-दुल्हन के सेट पर साधना की राज कपूर से नोकझोंक हो गई थी. क्योंकि एक्ट्रेस हर सीन पर अपने बाल सेट कर रही थीं, जो एक्टर को पसंद नहीं आ रहा था. इसके बाद उन्हें राज कपूर से नफरत होने लगी थी.
सूनी रह गई थी गोद
बता दें, साधना की चचेरी बहन बबीता राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर की पत्नी हैं. राज कपूर यह शादी नहीं चाहते थे. एक्टर ने साधना से कहा था कि वह अपनी बहन को उनके बेटे से दूर रखें. साधना ने बबीता को अपने बच्चे की तरह समझाया कि वह रणधीर से शादी का ख्याल ना पालें. इस पर बबीता नाराज हो गईं और दोनों बहनों के रिश्ते में दुरियां आ गई. 74 साल की उम्र में 2015 में साधना का निधन हो गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं