
अजय देवगन, अक्षय कुमार और एस.एस. राजामौली
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'राउडी राठौर' राजामौली की फिल्म का है रीमेक
'सन ऑफ सरदार' भी है उन्हीं की फिल्म की रीमेक
आज 44 साल के हो गए हैं राजामौली
यह भी पढ़ेंः Birthday Special: 'कामसूत्र' में भी काम करने से हिचकी नहीं थीं रेखा
बात 2012 की है. अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ यश चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ के साथ मुकाबले में फंस गई थी. फिल्म दिवाली पर रिलीज होनी थी. लेकिन अजय देवगन जिद पर अड़ गए थे और उन्होंने फिल्म को उसी दिन रिलीज करने का फैसला किया. यश चोपड़ा की फिल्म और बड़े बैनर के सामने टिका रहना आसान काम नहीं था. सन ऑफ सरदार राजामौली की तेलुगु फिल्म ‘मर्यादा रमन्ना (2010)’ की रीमेक थी. फिल्म फुलटू कॉमेडी थी और थोड़ा-बहुत एक्शन था. फेस्टिवल सीजन में फिल्म कनेक्ट करने में सफल रही और फिल्म ने ‘जब तक है जान’ को जबरदस्त टक्कर दी. इस तरह इस मुकाबले में अजय देवगन विजयी रहे और इसकी वजह राजामौली की ओरिजनल फिल्म ही थी.
यह भी पढ़ेंः जब इस ट्रेजडी की वजह से खामोश हो गए थे गजल सम्राट जगजीत सिंह, पत्नी ने छोड़ दी थी गायकी
इसी तरह अक्षय कुमार के करियर में भी साउथ की रीमेक फिल्मों का बड़ा योगदान रहा है. जब भी उन्होंने साउथ से कहानी उठाई है, सफलता ने उनके कदम चूमे हैं. अक्षय कुमार 2012 में ‘राउडी राठौर’ में नजर आए थे और ये फिल्म एस.एस. राजामौली की फिल्म विक्रमारकुडु की रीमेक थी. फिल्म जबरदस्त ढंग से सुपरहिट रही और इसके बाद से अक्षय कुमार को पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिला है. वे हर साल दो-तीन हिट दे ही रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं