बॉलीवुड में जिस तरह अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन, राज कपूर, ऋषि कपूर और फिर रणबीर कपूर जैसे पिता पुत्र की जोड़ियां फेमस हैं. उसी तरह साउथ की फिल्मों में भी पिता और बेटों की जोड़ियां खूब मशहूर हैं. जैसे चिरंजीवी और राम चरण तेजा, नागार्जुन अक्किनेनी और उनके बेटे नागा चैतन्या. ये पिता पुत्र भी अक्सर जोड़ियां बनाकर फिल्मों में नजर आते हैं. और, ऑडियंस नए और पुराने सुपर स्टार को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए भागी चली जाती है. लेकिन हर बार ये फॉर्मूला कामयाब नहीं होता. हम आज ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं जिसमें सुपर स्टार पिता पुत्र की जोड़ी तो नजर आई. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस कदर धराशाई हुई कि अपनी लागत की आधी कीमत भी वसूल नहीं कर पाई.
इस फिल्म में साथ दिखे सुपरस्टार बाप बेटे
ये फिल्म है आचार्य. तेलुगू सिनेमा की ये मूवी रिलीज हुई थी साल 2022 में. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में चिंरजीवी बेटे राम चरण के साथ नजर आए थे. जो फिल्म के टाइटल रोल में ही दिखे थे. इन दोनों के अलावा फिल्म में सोनू सूद और जिशु सेनगुप्ता भी थे. फिल्म को डायरेक्ट किया था कोरातला सिवा ने. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर सकी. बाप बेटे की ये धमाकेदार जोड़ी भी फिल्म को खास कामयाबी नहीं दिलवा सकी. नतीजा ये हुआ कि 140 करोड़ में बनी फिल्म बमुश्किल 76 करोड़ रु ही कमा सकी.
पापा के साथ नहीं दे सके हिट फिल्म
राम चरण की डेब्यू फिल्म की बात करें तो ये 2007 में रिलीज हुई चिरुता थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी. लेकिन 2009 में आई राजामौली की मगाधीरा से उन्हें स्टारडम मिला और फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उनकी पॉपुलर फिल्मों की बात करें तो इनमें ऑरेंज, रच्छा, नायक, येवडू, गोविदुडू अंतरीवडेले, ध्रुव और आरआरआर के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. राम चरण की आरआरआर ने 550 करोड़ रुपये के बजट में बॉक्स ऑफिस पर 1,387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं