रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने 3 सितंबर को नॉर्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 10 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया. इसके साथ ही वह इस क्लब में एंट्री करने वाली सातवीं इंडयिन और पांचवीं बॉलीवुड फिल्म बन गई. करन जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने छठे रविवार (38वें दिन) 130K डॉलर की कमाई की इससे इसकी कुल कमाई 10.08 मिलियन डॉलर हो गई. कुल मिलाकर रॉकी और रानी ने अब तक विदेशों में लगभग 20 मिलियन डॉलर (165 करोड़ रुपये) की कमाई की है.
जुलाई के आखिर में RARKPK की शुरुआत 1.73 मिलियन डॉलर से हुई थी. ऐसी शुरुआत से किसी को आम तौर पर अच्छे ट्रेंडिंग के साथ करीब 5 मिलियन डॉलर की फाइनल डिजिट की उम्मीद होगी लेकिन फिल्म हफ्ते दर हफ्ते शानदार परफॉर्म करती रही और ये अनुमान बढ़ते रहे और अब 10 मिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है. फिल्म को पूरे अगस्त में कई रिलीज के साथ मुकाबला करना पड़ा. अब सितंबर में यह पिछले हफ्ते की रिलीज ड्रीम गर्ल 2 और उससे पहले गदर 2 और ओएमजी 2 से मुकाबला करती आई है.
अगले हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज के साथ इसकी रफ्तार धीमी पड़ सकती है लेकिन अगर ये आगे बढ़ती रहती है तो टॉप पर पहुंच सकती है.
रिलीज के तारीख के हिसाब से में नॉर्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की कमाई करने वाली भारतीय फिल्में:
पीके (2014): 10.58 मिलियन अमेरिकी डॉलर
दंगल (2016): 12.38 मिलियन अमेरिकी डॉलर
बाहुबली 2 (2017): 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर
पद्मावत (2018): 12.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर
आरआरआर (2022): 14.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर
पठान (2023): 17.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023): 10.08 मिलियन अमेरिकी डॉलर (38 दिन)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं