रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. दोनों पति-पत्नी के अकसर फोटो और वीडियो खूब वायरल होते हैं. अब फिर रितेश देशमुख का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जेनेलिया डिसूजा (Genelia d'souza) और अपने दोस्तों संग मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का सुपरहिट सॉन्ग 'अटरिया पे लोटन कबूतर' गा रहे हैं. जेनेलिया डिसूजा ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के इस वीडियो में टीवी स्टार स्टार शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी कांची के साथ नजर आए. वहीं बॉलीवुड एक्टर आशीष चौधरी अपनी पत्नी के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. बता दें कि जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने हाल ही में प्लांट बेस्डेंमीट प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसका नाम है इमेजिन मीट. ये प्रोडक्ट पौधों पर आधारित मीट है, जिसका स्वाद बिल्कुल असली मांसाहारी भोजन की तरह होता है. इस बात की जानकारी दोनों पति-पत्नी ने वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर दी थी. रितेश देशमुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं