विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2017

राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर ऋषि कपूर को आया गुस्‍सा तो पब्लिकली सुना दी खरी-खरी

ऋषि कपूर ने अपने अलग-अलग ट्वीट्स में कहा, 'राहुल गांधी. भारतीय सिनेमा के इतिहास के 106 सालों के इतिहास में कपूरों ने 90 सालों से अपना सहयोग दिया है और हर पीढ़ी को जनता ने उनके हुनर के आधार पर चुना है.'

राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर ऋषि कपूर को आया गुस्‍सा तो पब्लिकली सुना दी खरी-खरी
ऋषि कपूर अक्सर अपने ट्वीट्स के चलते सुर्खियां बटोरते हैं.
नई दिल्‍ली: चाहे राजनीति हो या बॉलीवुड, परिवारवाद की बहस हर जगह जारी है. मंगलवार को अमेरिका में भाषण देते हुए जैसे कांग्रेस उपाअध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कई बातें कहीं, लेकिन लगता है बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार 'कपूरखानदान' के सदस्‍य ऋषि कपूर को राहुल का 'वंशवाद' पर दिया गया बयान पसंद नहीं आया. राहुल के बयान पर ट्विटर पर भड़के ऋषि कपूर ने कई सारे ट्वीट कर अपना गुस्‍सा जाहिर किया. दरअसल राहुल गांधी ने अपने 'वंश' से जुड़े बयान में बॉलीवुड के परिवारों का भी नाम लिया, जिसपर ऋषि कपूर सबसे ज्‍यादा भड़के.

यह भी पढ़ें: पूरा भारत ही परिवारवाद से चलता है, सिर्फ मेरे पीछे न पड़ें : राहुल गांधी

दरअसल मंगलवार को अमेरिका में बर्कले स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मुल्क का ज़्यादातर हिस्सा इसी तरह चलता है. भारत इसी तरह काम करता है..." राहुल गांधी ने इस मौके पर प्रसिद्ध परिवारों में जन्मे भारतीयों - अखिलेश यादव (उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के पुत्र), एमके स्टालिन (तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पुत्र), अभिषेक बच्चन (बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के पुत्र) तथा मुकेश व अनिल अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के पुत्र) - का ज़िक्र करते हुए कहा, "भारत इसी तरह चलता है."
 
rahul gandhi berkeley fb

यह भी पढ़ें: Birthday Special: जब ऋषि कपूर की इस हरकत पर राज कपूर ने जड़ दिया था उन्हें झापड़

ऐसे में ऋषि कपूर ने अपने अलग-अलग ट्वीट्स में कहा, 'राहुल गांधी. भारतीय सिनेमा के इतिहास के 106 सालों के इतिहास में कपूरों ने 90 सालों से अपना सहयोग दिया है और हर पीढ़ी को जनता ने उनके हुनर के आधार पर चुना है.' उन्‍होंने लिखा, 'ईश्‍वर की कृपा से हम 4 पीढ़‍ियों से हैं, पृथ्‍वीराज कपूर, राज कपूर, रणधीर कपूर और रणबीर कपूर (पुरुष). इस सब को छोड़ आप कुछ और देख रहे हैं. वंशवाद के नाम पर लोगों से यह गलत बात न करें.' ऋषि कपूर ने लिखा, ' आपको अपने काम और कठिन परिश्रम से लोगों की इज्‍जत कमानी पड़ती है, न कि जबरदस्‍ती और गुंडागर्दी से.'

यहां पढ़ें ऋषि कपूर के ट्वीट्स.
 


हालांकि याद दिला दें कि बर्कले में राहुल गांधी ने अपने भाषण में 'कांग्रेस की एरोगेंस' से लेकर देश की राजनीति पर कई बातों पर बयान दिया था.

VIDEO: इंडिया 7 बजे: पार्टी कहे तो पीएम उम्मीदवार बनने को तैयार: राहुल गांधी



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दीपिका पादुकोण-ऐश्वर्या राय से कई गुना है 90s की इस एक्ट्रेस की कमाई, अब फिल्मों से दूर रहकर भी बनीं भारत की सबसे अमीर हीरोइन
राहुल गांधी के 'वंशवाद' बयान पर ऋषि कपूर को आया गुस्‍सा तो पब्लिकली सुना दी खरी-खरी
स्त्री 2 के साथ आई ये फिल्म एक महीने में दो बार हुई सिनेमाघरों में रिलीज, की 100 करोड़ की कमाई, अब इस दिन आएगी ओटीटी पर
Next Article
स्त्री 2 के साथ आई ये फिल्म एक महीने में दो बार हुई सिनेमाघरों में रिलीज, की 100 करोड़ की कमाई, अब इस दिन आएगी ओटीटी पर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com