ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. ऋषि कपूर की निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Dies at 67) एक ऐसे एक्टर थे जो सभी पीढ़ियों में काफी पॉपुलर थे. तभी तो ट्विटर पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी, जिसमें हर उम्र के लोग शामिल थे. ऋषि कपूर को सोशल मीडिया पर हल्के पल बांटना भी बखूबी आता था, और वह अपनी टांग खींचने से भी बाज नहीं आते थे. तभी तो अकसर वह अपनी फिल्मों के पोस्टर शेयर करके उनमें खामियां ढूंढते और अपना मजाक बनाते. हम ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Death) के कुछ ऐसे ट्वीट पेश कर रहे हैं.
Zehreela Insaan.Another kickass song.The trousers I am wearing are ladies.Beirut unisex shop was naive not realising. http://t.co/U0vZBsdsDV
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 5, 2015
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 2015 में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म 'जहरीला इंसान' का एक गाना 'ओ हंसिनी' शेयर किया था. इसके साथ ऋषि कपूर ने लिखा था, 'जहरीला इंसान. जबरस्त गाना. जो पैंट मैंने पहनी हुई है, वह लेडीज पैंट है. बेरूत की यूनिसेक्स शॉप को इस बात का एहसास ही नहीं हुआ.'
OMG. Want to jump into a well. Someone mailed me this poster now. How horrendous is that lol. These were posters then pic.twitter.com/vp84VXp2KJ
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 5, 2015
यही नहीं, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 'जहरीला इंसान' का ही एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'OMG. कुएं में कूदने की मन करता है. किसी ने मुझे अब यह पोस्टर मेल किया है. काफी भयानक है. उस समय ऐसे पोस्टर हुआ करते थे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं