ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के बीच गुरुवार को बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक समय वेस्टइंडीज की जीत तय लग रही थी, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मार ली. यह मैच जहां अपने रोमांच के लिए जाना जाएगा तो वहीं खराब अंपायरिंग के लिए भी विश्व कप (World Cup 2019) के इस मैच को जाना जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के बीच हुए इस मैच को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड गलियारा भी इसमें पीछे नहीं है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने इस मैच में हुई खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है.
Cricket ICC. Racist umpiring. WI were done for which was so evident twice in an over. Shameful.
— Rishi Kapoor (@chintskap) 7 जून 2019
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के मैच पर लिखा: क्रिकेट आईसीसी. रेसिस्ट अंपायरिंग. मैच में वेस्टइंडीज के साथ एक ही ओवर में दो बार ऐसा देखने को मिला. शर्मनाक. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने इस तरह वर्ल्ड कप में खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठाए हैं. अब उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. ऋषि कपूर वैसे भी हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के मैच में बहुत ही खराब अंपायरिंग का नजारा देखने को मिला था. अंपायरों ने दो बार क्रिस गेल को आउट दे दिया था, जबकि उन्होंने रिव्यू लेकर खुद को बचाया.
Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे ने डांस और एक्सप्रेशंस से जीता दिल, बार-बार देखा जा रहा Video
While Australia won the encounter in the end, West Indies made a statement or two in Nottingham today!
— ICC (@ICC) 6 जून 2019
Two splendid catches and one gigantic six from the #MeninMaroon make it to our @Nissan Play of the Day poll for #AUSvWI.
Vote now: https://t.co/7SsrSjNv2c pic.twitter.com/SohoZGH47b
बता दें कि आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC WC 2019) के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया. ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में आस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से बाहर निकलते हुए 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. इस लक्ष्य को विंडीज हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी. विंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 51 रन बनाए. शाई होप ने 68 और निकोलस पूरन ने 40 रनों का योगदान दिया. आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं