विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर बताया, 'क्‍या-क्‍या नहीं किया'

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर बताया, 'क्‍या-क्‍या नहीं किया'
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने सोशल साइट ट्वटिर पर अपनी एक फिल्‍म की तस्‍वीर जारी की है। अपने डांस कौशल के लिए मशहूर रहे ऋषि इसमें 'मुजरेवाली' के तौर पर पेश हुए थे और सहयोगी स्‍टार जूही चावला उनके बायीं ओर हैं। दृश्‍य 1992 में बनी फिल्‍म 'रिश्‍ता हो तो ऐसा' का है जो किसी कारण से रिलीज नहीं हो सकी। इस दृश्‍य में वे परेश रावल को अपने मुजरे से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
 63 वर्षीय ऋषि ने ट्वीट में लिखा है 'क्‍या-क्‍या नहीं किया'। गौरतलब है कि ऋषि इससे पहले एक और फिल्‍म में महिलाओं के कपड़े पहनकर सिनेमा प्रेमियों के सामने आ चुके हैं। यह फिल्‍म थी 'रफूचक्‍कर' जो वर्ष 1975 की हिट फिल्‍मों में गिनी जाती है।  जूही चावला के साथ जोड़ी वाली ऋषि  की फिल्‍म 'रिश्‍ता हो तो ऐसा' तो रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन वर्ष 1992 में इसी एक्‍ट्रेस के साथ उनकी फिल्‍म 'बोल राधा बोल' सुपर हिट साबित हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, बॉलीवुड, रिश्‍ता हो तो ऐसा, Rishi Kapoor, Bollywood, Rishta Ho Toh Aisa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com