ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने सोशल साइट ट्वटिर पर अपनी एक फिल्म की तस्वीर जारी की है। अपने डांस कौशल के लिए मशहूर रहे ऋषि इसमें 'मुजरेवाली' के तौर पर पेश हुए थे और सहयोगी स्टार जूही चावला उनके बायीं ओर हैं। दृश्य 1992 में बनी फिल्म 'रिश्ता हो तो ऐसा' का है जो किसी कारण से रिलीज नहीं हो सकी। इस दृश्य में वे परेश रावल को अपने मुजरे से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं।
63 वर्षीय ऋषि ने ट्वीट में लिखा है 'क्या-क्या नहीं किया'। गौरतलब है कि ऋषि इससे पहले एक और फिल्म में महिलाओं के कपड़े पहनकर सिनेमा प्रेमियों के सामने आ चुके हैं। यह फिल्म थी 'रफूचक्कर' जो वर्ष 1975 की हिट फिल्मों में गिनी जाती है। जूही चावला के साथ जोड़ी वाली ऋषि की फिल्म 'रिश्ता हो तो ऐसा' तो रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन वर्ष 1992 में इसी एक्ट्रेस के साथ उनकी फिल्म 'बोल राधा बोल' सुपर हिट साबित हुई थी।
Drag Queen. Played a "mujrewali" with Juhi,enticing Paresh Rawal in a film I cannot remember.Kya Kya naheen kiya lol pic.twitter.com/eGAVpmi9Qf
— rishi kapoor (@chintskap) January 14, 2016
63 वर्षीय ऋषि ने ट्वीट में लिखा है 'क्या-क्या नहीं किया'। गौरतलब है कि ऋषि इससे पहले एक और फिल्म में महिलाओं के कपड़े पहनकर सिनेमा प्रेमियों के सामने आ चुके हैं। यह फिल्म थी 'रफूचक्कर' जो वर्ष 1975 की हिट फिल्मों में गिनी जाती है। जूही चावला के साथ जोड़ी वाली ऋषि की फिल्म 'रिश्ता हो तो ऐसा' तो रिलीज नहीं हो सकी, लेकिन वर्ष 1992 में इसी एक्ट्रेस के साथ उनकी फिल्म 'बोल राधा बोल' सुपर हिट साबित हुई थी।
Ok the film is called "Rishta ho to aisa"which never released due to unknown reasons. Jeetendra also started with Kalptaru directing it.
— rishi kapoor (@chintskap) January 14, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं