रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की चेहरे फिल्म में मौजूदगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. रिया चक्रवर्ती फिल्म के पोस्टर में नजर नहीं आई थीं, इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह फिल्म में नहीं हैं. लेकिन 'चेहरे (Chehre)' फिल्म में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) नजर आई हैं और इसके बाद से सारे कयासों को विराम लग गए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने भी रिया चक्रवर्ती की फिल्म में मौजूदगी को लेकर अपना पक्ष रखा है.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के फिल्म 'चेहरे (Chehre)' में होने को लेकर आनंद पंडित ने कहा है, 'रिया के फिल्म में नहीं होने का कभी सवाल ही पैदा नहीं हुआ. वह 'चेहरे' का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी. मैं इतनी आसानी से दूसरों के प्रभाव में नहीं आता.'
फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर आनंद पंडित (Anand Pandit) ने कहा, 'जिस प्लॉट पर हमारी फिल्म 'चेहरे' आधारित है वह अद्वितीय है और भारतीय सिनेमा में इस पर ज्यादा काम नहीं हुआ है. यह बात मुझे खुशी देती है कि यह फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की एक साथ पहली फिल्म होगी. फिल्म में दोनों की जुगलबंदी को खूब पसंद किया जाएगा.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं