रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और वह मीडिया से बात कर रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर कई संगीन आरोप लग रहे हैं और अब एक्ट्रेस ने NDTV से बातचीत में अपनी चुप्पी तोड़ी है. रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और अपने रिश्ते को लेकर कहा: "सबसे सुंदर व्यक्ति". हमारा रिश्ता फिल्मों की तरह था. एक कहानी की तरह हमने रिश्ते को साझा किया."
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने आगे कहा: "मैं अब भी उनके निधन पर विश्वास नहीं कर सकती. वह पूरी तरह से सबसे अच्छा लड़का और सुंदर व्यक्ति था जो मुझे कभी मिला था. वह दान करना चाहता था. वह बहुत अच्छा बॉयफ्रेंड था, उसने मेरी देखभाल की. उसने हमेशा मुझे सलाह दी." उस पर गर्व है, उसने एक छोटे शहर से आने के बाद कितना कुछ हासिल किया है. हमने इस पर विश्वास किया है. चूंकि मैं भी एक आउटसाइडर हूं और पूरे भारत में पली-बड़ी हूं. हमारा रिश्ता एक परियों की कहानी की तरह था. हां, हमें हमारे बीच शिकायतें भी थीं. "
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने ऊपर लगे आरोपो के जवाब दिए हैं. रिया चक्रवर्ती ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'यह बहुत दुखदायी है कि सुशांत के परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि मैं किन हालात से गुजर रही हूं. कम से कम मानवता यह बनती है कि जिसने उनके बेटे की देखभाल की है उसको कुछ सम्मान दो.'
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसके लिए मुझे गिरफ्तार किया जाए. जिस तरह के मानसिक और शारीरिक दवाब से मैं और मेरा परिवार गुजर रहा है, वह असहनीय है. मैं टूट चुकी हूं. मैं रोजाना अपने और अपने परिवार के लिए ताकत जुटाती हूं. हमारे जिंदा होने की सिर्फ यही वजह है कि मैं सच बोल रही हूं.'
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने यह भी कहा कि न तो वह किसी डीलर से मिली हैं और न ही उन्होंने कभी ड्रग्स ही ली है. उन्हों कहा, 'मैं ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं