रिया चक्रवर्ती को जेल से रिहा करने की मांग तेजी से जोर पकड़ती जा रही है. जहां कुछ समय पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की रिहाई की मांग की थी और इसका समर्थन स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी किया था. अब बॉलीवुड से एक और आवाज रिया चक्रवर्ती के समर्थन में सामने आई है. बॉलीवुड राइटर कनिका ढिल्लों ने एक ट्वीट किया है. सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' की राइटर कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) ने अपने ट्वीट में पूछा है कि आखिर कब तक रिया चक्रवर्ती सलाखों के पीछे रहेंगी और उन्हें जमानत देने से इनकार किया जाता रहेगा.
While d conspiracy theories r being mulled over- A young woman is still in Jail #rheachakroborty @Tweet2Rhea CBI has clearly stated no foul play... how long n under what charges can she be kept in jail- And denied bail?? @NCWIndia can anyone give some answers pls?!
— Kanika Dhillon (@KanikaDhillon) October 5, 2020
बॉलीवुड राइटर कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की रिहाई की मांग करते हुए ट्वीट किया है, 'अब जब साजिश की थ्योरी को खारिज किया जा रहा है, रिया चक्रवर्ती अब भी जेल में है. सीबीआई साफ कह चुकी है कि इसमें कोई गड़बड़ नजर नहीं आती है...आखिर कब तक और किन आरोपों में उसे जेल में रखा जाएगा और जमानत देने से इनकार किया जाता रहेगा? राष्ट्रीय महिला आयोग क्या कोई इसका जवाब दे सकता है प्लीज?'
बता दें कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के चिकित्सकों ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हत्या की आशंका को शनिवार को खारिज करते हुए इसे 'फंदे से लटक कर खुदकुशी' का मामला बताया था. सीबीआई को अपनी समग्र चिकित्सा-कानूनी राय में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने 'जहर देने और गला दबाकर' राजपूत की हत्या किए जाने की आशंका को खारिज किया है. इसके बाद से ही रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की रिहाई की मांग उठ रही है. रिया चक्रलर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के मामले में 9 सितंबर से ही न्यायिक हिरासत में डाला गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं