
IIFA 2018 में परफॉर्म करने जा रही हैं रेखा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईफा में परफॉर्म करेंगी रेखा
वरुण धवन ने किया एेलान
रेखा ने खुद को बताया 'मिस्ट्री'
जबरदस्त अंदाज में आया 'लॉलीपॉप लागेलू', बैंड का गाना सुन दीवाने हुए लोग... देखें Video
IIFA 2018 इस बार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में होने जा रहा है और इसमें बॉलीवुड के दिग्गज स्टार परफॉर्म करते नजर आएंगे. रेखा का नाम परफॉर्मर्स में आने के बाद से आईफा को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. हालांकि जब वरुण धवन ने रेखा से यह सवाल किया कि वे आईफा में किस सॉन्ग पर परफॉर्म करेंगी तो रेखा ने उनके साथ खूब मस्ती की.
जब तक घर नहीं आते सलमान खान, जानें कौन खिड़की पर खड़ी होकर करती हैं उनका इंतजार
Bigg Boss की इस बिगड़ैल मॉडल के आगे फीकी पड़ीं जैकलिन-कैटरीना, स्टाइल देखकर कहेंगे OMG
रेखा जब स्टेज पर आईं तो वरुण धवन ने उनसे पूछा कि वे किस गाने पर परफॉर्म करने जा रही हैं तो रेखा ने कहा कि जनता से पूछिए. इस पर वरुण धवन ने आयुष्मान खुराना को बुला लिया. लेकिन जब वे दोनों भी कोई फैसला नहीं ले सके तो रेखा ने वरुण धवन से पूछा कि आप किस गाने पर मुझे परफॉर्म करते देखना चाहेंगे. इस पर वरुण धवन ने 'मि. नटवरलाल' के सॉन्ग ''परदेसिया' का नाम लिया तो रेखा इससे कन्नी काट गईं.
इस विदेशी धुन पर नागिन की तरह थिरकीं दिशा पटानी, देखें धांसू डांस Video
इसके बाद वरुण और आयुष्मान ने रेखा से पूछा कि आप ही बता दीजिए किस गाने पर परफॉर्म करना चाहेंगी तो रेखा बोलीं, "मेरा एक दूसरा नाम है 'मिस्ट्री'. मैं अभी बता दूं क्या मतलब है...या तो आप बैंकॉक आइए..." यानी रेखा ने एक बार फिर प्रूव कर दिया है कि उनको चार्म ही नहीं बातों में हरा पाना भी आसान नहीं है. लेकिन आईफा में रेखा की परफॉर्मेंस से माहौल जरूर गर्मा जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं