विज्ञापन

रेखा की बेटी जो आज इस दुनिया में नहीं है, लीजेंड्री एक्ट्रेस के कानों में आज भी गूंजती है मां कहकर पुकारती उसकी आवाज

रेखा ने कपिल शर्मा के साथ बातचीत में एक ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. हमें पूरा यकीन है कि रेखा की बेटी से जुड़ा ये किस्सा आपने भी पहले नहीं सुना होगा.

रेखा की बेटी जो आज इस दुनिया में नहीं है, लीजेंड्री एक्ट्रेस के कानों में आज भी गूंजती है मां कहकर पुकारती उसकी आवाज
रेखा की बेटी से जुड़ा ये किस्सा जानते हैं ?
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में सदाबहार और लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा ने अपनी मौजूदगी से पूरी शाम को खास बना दिया. रेखा ने कपिल और अर्चना से बात करते हुए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासे किए. कपिल ने किस्से शेयर करते हुए बताया, "'कैसी ये पहेली' गाना रेखा जी पर फिल्माया गया था और सुनिधि चौहान जी ने इसे गाया था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वह गाना रिकॉर्ड कर रही थीं तो उन्हें नहीं पता था कि आप इस गाने पर परफॉर्म करने वाली हैं. अगर उन्हें पता होता तो वह इसमें और मेहनत करतीं. जरा सोचिए कि सिंगर्स भी कैसे स्ट्रेस में आ जाते हैं जब उन्हें पता चलता है कि यह गाना रेखा जी के लिए है. मैडम, क्या ऐसा हुआ है कि किसी गायक ने गाना गाया हो और आपको वह इतना पसंद आया हो कि आपने उस पर परफॉर्म करने का फैसला कर लिया हो." 

रेखा ने जवाब दिया, "सुनिधि ने कहा कि अगर उन्हें इसके बारे में पता होता तो वह बेहतर काम करतीं. वह एक प्रोफेशनल हैं. उनकी गायकी कमाल की है. शुरुआती दिनों में ऐसा होता था. लता दीदी और दूसरे कलाकार पूछते थे किसके लिए गा रही हूं मैं."

कपिल ने रेखा से फिर से लता दीदी की नकल करने की रिक्वेस्ट की लेकिन उन्होंने मना कर दिया. कपिल ने बताया, "रेखा जी का एक छिपा हुआ टैलेंट है, वह सबको देखती हैं और कुछ ही मिनटों में उनकी नकल कर लेती हैं और वह भी बिल्कुल उनकी तरह. मैंने इसे पहले भी देखा है अगर आप एक बार दर्शकों के लिए ऐसा करें तो यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी."

इसके बाद रेखा ने कपिल के साथ एक और किस्सा शेयर किया, "मैं आपको एक किस्सा बताती हूं. यह उनका जन्मदिन था और उन्होंने मुझे बुलाया गया था और मंच पर सबके सामने मैंने उनसे कहा कि, 'मैं आपकी सबसे बड़ी फैन हूं और भगवान अगर आप मेरी बात सुन रहे हैं तो मैं अगले जन्म में लता दीदी जैसी बेटी मांगती हूं.' फिर उन्होंने अपनी मधुर आवाज में मुझसे कहा, 'अगले जन्म क्यों, इस जन्म में मैं आपकी बेटी हूं' और फिर वह हर समय मुझे 'मम्मा' कहकर बुलाती रहीं. उस दिन से लेकर आज तक मैं उनकी आवाज में मुझे 'मम्मा' कहते हुए सुन सकती हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: