RAW Box Office Collection Day 4: जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर (Romeo Akbar Walter)' यानी RAW को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है और फिल्म ने चार दिन के अंदर लगभग 25.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. RAW में जॉन अब्राहम भारतीय जासूस का किरदार निभा रहे हैं जो पाकिस्तान में जाकर अपने मिशन को अंजाम देता है. हालांकि फिल्म को लेकर बहुत अच्छे रिव्यू नहीं आए थे लेकिम फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी, और पहले सोमवार को जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है और चार दिन की कमाई 25.7 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
बॉलीवुड एक्टर ने कसा तंज, बोले- मायावती या ममता बनर्जी पीएम बनीं तो साधु बन जाऊंगा...
जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'रोमियो अकबर वाल्टर (Romeo Akbar Walter)' यानी RAW ने शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये, शनिवार को 7.70 करोड़ रुपये, रविवार को 9 करोड़ रुपये और सोमवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह RAW चार दिन में 25.7 करोड़ रुपये कमा चुकी है. जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'RAW' का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, इस तरह फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में RAW को फायदा भी मिल सकता है.
जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'रॉ' 'RAW' को रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मौनी रॉय, सिकंदर खेर और जैकी श्रॉफ भी थे. जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने RAW में खुफिया विभाग के प्रमुख का रोल किया है. अगर जॉन अब्राहम की फिल्म अपनी लागत निकाल लेती है तो इसे आने वाले हफ्ते में और भी फायदा होते देखा जा सकेगा. वैसे जॉन अब्राहम की पिछली कुछ फिल्म 'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' भी देशभक्ति के जज्बे से ओत-प्रोत थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं