Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) उन सितारों में से है, जो अपने विचारों के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स का ध्यान खींचती हैं. रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने फिर से एक वीडियो पर अपने विचार रखे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स सड़क पर भालू (Bear) के पीछे गाड़ी दौड़ाता हुआ दिख रहा है. रवीना टंडन (Raveena Tandon Tweet) ने इसी वीडियो पर रिएक्शन दिया है और शख्स से शिष्टाचार दिखाने की बात कही है.
Frikkin wildlife illiterates. The least they can do is stop that car and let the animal pass . YOU are in THEIR territory and home . Show courtesy. https://t.co/n2toHJ0DRl
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 11, 2021
रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने वीडियो पर लिखा: "कम से कम वो इतना कर सकते थे कि कार को रोक दें और जानवर को पास दें. आप उनके क्षेत्र और घर में हैं. शिष्टाचार दिखाओ." रवीना टंडन ने इस तरह इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है. यह वीडियो केरल के वायनाड का बताया जा रहा है. अब तक इस वीडियो पर साढ़े चार हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और साथ ही कई बार रिट्वीट भी किया जा चुका है.
रवीना टंडन (Raveena Tandon) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साउथ के सुपरस्टार यश के साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में दिखाई देंगी. इस फिल्म में एक्टर संजय दत्त भी उनके साथ मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि इस फिल्म के जरिए रवीना टंडन कई सालों बाद फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रही हैं. बीते साल एक्ट्रेस नच बलिए 9 में बतौर जज नजर आई थीं. वर्क फ्रंट से इतर रवीना टंडन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं