विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

रवीना टंडन के साथ अमेरिका में बदसलूकी, आयोजकों में से एक ने किए भद्दे कमेंट्स

रवीना टंडन के साथ अमेरिका में बदसलूकी, आयोजकों में से एक ने किए भद्दे कमेंट्स
रवीना टंडन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने लॉस एंजिलिस में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक समारोह में एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ बदतमीजी किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आयोजकों में से एक नशे की हालत में मंच पर आ गया और उनके साथ बदतमीजी करने लगा।

रवीना ने यह बात ट्विटर के जरिए बताई है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'लॉस एंजिलिस में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक उत्सव में शानदार दो दिन बिताने के बाद अंत थोड़ा बुरा रहा। सब ठीक चल रहा था जब तक कि नशे की हालत में एक व्यक्ति मंच पर नहीं चढ़ आया।'
 
'बॉम्बे वेलवेट' में नजर आने वाली 40 वर्षीय इस एक्ट्रेस रवीना ने लिखा है कि उस आदमी ने उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। यह आदमी उन पर फब्तियां कसने लगा। दुख की बात यह है कि यह व्यक्ति जब कमेंट्स कर रहा था, उनकी सुरक्षा के लिए तैनात लोग नीचे थे और उसे पकड़ नहीं सके। वह आयोजकों में से एक था।'
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह आदमी इस बात से नाराज था कि उसके बच्चों को उनके (रवीना) के साथ कार में इवेंट तक ट्रैवल करने नहीं दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवीना टंडन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com