रवीना टंडन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने लॉस एंजिलिस में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक समारोह में एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ बदतमीजी किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आयोजकों में से एक नशे की हालत में मंच पर आ गया और उनके साथ बदतमीजी करने लगा।
रवीना ने यह बात ट्विटर के जरिए बताई है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'लॉस एंजिलिस में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक उत्सव में शानदार दो दिन बिताने के बाद अंत थोड़ा बुरा रहा। सब ठीक चल रहा था जब तक कि नशे की हालत में एक व्यक्ति मंच पर नहीं चढ़ आया।'
'बॉम्बे वेलवेट' में नजर आने वाली 40 वर्षीय इस एक्ट्रेस रवीना ने लिखा है कि उस आदमी ने उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। यह आदमी उन पर फब्तियां कसने लगा। दुख की बात यह है कि यह व्यक्ति जब कमेंट्स कर रहा था, उनकी सुरक्षा के लिए तैनात लोग नीचे थे और उसे पकड़ नहीं सके। वह आयोजकों में से एक था।'
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह आदमी इस बात से नाराज था कि उसके बच्चों को उनके (रवीना) के साथ कार में इवेंट तक ट्रैवल करने नहीं दिया गया।
रवीना ने यह बात ट्विटर के जरिए बताई है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'लॉस एंजिलिस में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक उत्सव में शानदार दो दिन बिताने के बाद अंत थोड़ा बुरा रहा। सब ठीक चल रहा था जब तक कि नशे की हालत में एक व्यक्ति मंच पर नहीं चढ़ आया।'
In LA after two glorious days,of spending the Independence Day celebrations- sadly a bad ending.all was going well.Till a drunk got on stage
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 16, 2015
'बॉम्बे वेलवेट' में नजर आने वाली 40 वर्षीय इस एक्ट्रेस रवीना ने लिखा है कि उस आदमी ने उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। यह आदमी उन पर फब्तियां कसने लगा। दुख की बात यह है कि यह व्यक्ति जब कमेंट्स कर रहा था, उनकी सुरक्षा के लिए तैनात लोग नीचे थे और उसे पकड़ नहीं सके। वह आयोजकों में से एक था।'
Some chap called Neeraj agnihotri started misbehaving, and padding comments,sadly all security was down Nd couldn't get to him first
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 16, 2015
was 1of the organisers n was upset dat his kids didn't get to travel in my car with me to the event, which security n protocol didn't allow
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 16, 2015
Started making nasty remarks till I had to yell out to the others to get some other guys up .. And that's when they took him away! But yes
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) August 16, 2015
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह आदमी इस बात से नाराज था कि उसके बच्चों को उनके (रवीना) के साथ कार में इवेंट तक ट्रैवल करने नहीं दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रवीना टंडन