साउथ के सुपरहिट एक्टर रवि तेजा की फिल्मों की खुमारी दर्शकों पर छाई रहती है. हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'रावणासुर' अब ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. अगर आप भी इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए और घर बैठे इसका आनंद लेना चाहते हैं तो जान लीजिए कि कहां और कब आप इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर देख सकते हैं. रवि तेजा साउथ की फिल्मों का बड़ा नाम तो हैं ही हिंदी के दर्शकों के बीच भी काफी चर्चित हैं. रवि तेजा की फिल्म 'रावणासुर' ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. तेलुगु और तमिल भाषा में फिल्म को ओटीटी पर इंग्लिश सबटाइटल के साथ भी देखा जा सकता है. जिन दर्शकों के पास ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो उन्हें पहले इसका पैकेज खरीदना होगा, फिर वो इस फिल्म का मजा ले सकेंगे.
बांग्ला फिल्म की रीमेक है 'रावणासुर'
'रावणासुर' तेलुगू फिल्म है जिसे डायरेक्टर सुधीर वर्मा ने बनाया है. रवि तेजा की ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई बांग्ला फिल्म विनकी दा का ऑफिशियल रिमेक है. इस फिल्म को सुधीर वर्मा ने अपने अंदाज में साउथ वाले तड़के के साथ पेश किया है. रवि तेजा के साथ ही इस फिल्म में मेघा आकाश, जयाराम, मुरली शर्मा जैसे एक्टर्स नजर आते हैं. फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और महीने भर के अंदर ही ओटीटी पर भी उपलब्ध हो गई.
ओटीटी प्लेटफार्म पर 'रावणासुर' को लेकर है काफी उम्मीदें
'रावणासुर' सिनेमाघरों कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म में रवि तेजा ने एंटी-हीरो अवतार को आझमाने की कोशिश की, जिसे काफी हद तक पसंद भी किया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये सफल साबित नहीं हो पाई. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को 50 करोड़ में बनाया गया लेकिन इसका कलेक्शन 21.5 करोड़ ही रहा. ऐसे में इसे ओटीटी पर लाया गया है, जहां मेकर्स को काफी उम्मीद लगी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं