विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2022

ये हैं परदे के रावण, किसी की आवाज तो किसी का चेहरा देख सिहर जाते थे दर्शक

रामायण में जितनी अहम राम की भूमिका है, उतनी ही अहमियत रावण की भी है. राम-रावण के टकराव और रावण पर राम की जीत ही रामायण का सार है. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे एक्टर पर जो बने रावण.

ये हैं परदे के रावण, किसी की आवाज तो किसी का चेहरा देख सिहर जाते थे दर्शक
परदे पर यह एक्टर बने रावण
नई दिल्ली:

रामायण में जितनी अहम राम की भूमिका है, उतनी ही अहमियत रावण की भी है. राम-रावण के टकराव और रावण पर राम की जीत ही रामायण का सार है. रामायण की कहानी को कई बार पर्दे पर भी दिखाया गया है. 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण से लेकर साल 2008 में प्रसारित हुई सागर आर्ट्स की रामायण तक, रामायण की कहानी को कई बार पर्दे पर बखूबी उतारा गया, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार भी मिला. इन धारावाहिकों में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता आज भी उस किरदार के लिए याद किए जाते हैं.

अरविंद त्रिवेदी

रामानंद सागर ने रामायण को जब पर्दे पर दिखाया तो दर्शक हाथ जोड़ कर टीवी के सामने बैठे रहते थे. इस ऐतिहासिक सीरियल में अरविंद त्रिवेदी, रावण की भूमिका में नजर आए. इस किरदार को अरविंद ने जिस शिद्दत के साथ पर्दे पर उतारा वह काबिले तारीफ है. दर्शक अरविंद के चेहरे के अलावा रावण के किरदार की कल्पना भी नहीं कर सकते थे. 

अखिलेश मिश्रा

2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई और इसे पर्दे पर उतारा. शो में गुरमीत चौधरी और देबिना मुखर्जी राम और सीता के किरदार में थे. अभिनेता अखिलेश मिश्रा इस शो में रावण के किरदार में नजर आए थे, बड़ी-बड़ी आंखें और भारी भरकम आवाज में जब अखिलेश डायलॉग्स बोलते तो लोग सच में सिहर जाते. अखिलेश को आज भी उस किरदार के लिए जाना जाता है.

प्रेमनाथ

साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म जय बजरंग बली में प्रेमनाथ ने रावण की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दारा सिंह हनुमान के किरदार में थे, जो उनके सबसे बेहतरीन किरदारों में शामिल है. इस फिल्म में रावण बने प्रेमनाथ को भी काफी पसंद किया गया.  

आर्य बब्बर

राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने बड़े पर्दे के बाद छोटे पर्दे पर भी एंट्री की और टीवी सीरियल संकट मोचन महाबली हनुमान में रावण का किरदार निभाया. हालांकि आर्य इस रोल के लिए वो तारीफ नहीं बटोर सके, जो उनके पहले के कलाकारों को मिली थी.

कार्तिक जयराम

एकता कपूर के सीरियल 'सिया के राम' में रावण का किरदार एक्टर कार्तिक जयराम ने निभाया. कार्तिक कन्नड़ एक्टर हैं. कार्तिक को कन्नड़ बिग बॉस में भी देखा जा चुका है, साथ ही उन्होंने कई फिल्में भी की हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Actors Played The Role Of Ravana On Screen, Arvind Trivedi To Akhilesh Mishra, पर्दे पर रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर, Happy Dussehra, Dussehra Hindi, Dussehra Wikipedia, Dussehra Date 2022, Dussehra Story, Ravana, Ramayana
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com