रश्मिका मंदाना जल्द ही 'मिशन मजनूं' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अकसर सुर्खियों में रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी कमेंट किया है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' के सुपरहिट डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो' को बोल रही हैं. इस वीडियो को दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है और इसके साथ लिखा है, 'अडोरेबल.'
इस तरह रश्मिका मंदाना अपने अंदाज दीपिका पादुकोण का दिल जीतने में कामयाब रही हैं. रश्मिका मंदाना का यह वीडियो एक इंटरव्यू के दौरान का है, जिसमें वह दीपिका पादुकोण स्टाइल में इस डायलॉग को बोल रही हैं. रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मिशन मजनूं' के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ 'गुडबाय' में भी नजर आएंगी.
रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. रश्मिका ने 2016 में 'किरिक पार्टी' से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने 2018 में 'चलो' से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फिल्म सुपरहिट रही थी. रश्मिका मंदाना को 'गीत गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी शानदार फिल्मों से जाना जाता है. इस फिल्म में उनके साथ विजय देवराकोंडा भी थे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं