तेलुगू और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'वॉर' के सॉन्ग 'घुंघरू' पर अपने को-स्टार के साथ डांस करती नजर आई थीं. जितना दिलचस्प रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Dance Video) ने डांस किया है, उतना ही मजेदार सुपरस्टार ऋतिक रोशन का रिप्लाई भी आया है. जितना रश्मिका मंदाना का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, उतना ही ज्यादा ऋतिक रोशन के रिएक्शन को भी पढ़ा जा रहा है.
Love to you @iHrithik sir,,
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) December 26, 2019
From #Bheeshma team from Positano
Ps. Sorry for the no sync in music. @actor_nithiin @VenkyKudumula pic.twitter.com/yn3DSGdPZN
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने ऋतिक रोशन को इस ट्वीट में टैग करते हुए लिखा थाः 'आपको ढेर सारा प्यार ऋतिक सर, पोसितानो से 'भीष्म' की टीम की ओर से. माफ कीजिएगा म्यूजिक में सिंक की कमीी है.' इस तरह रश्मिका मंदाना अपना वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो को खूब पसंद किया गया और इस पर ऋतिक रोशन का रिएक्शन भी आया. ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर लिखाः 'स्वीट. रश्मिका और नितिन शुक्रिया. भीष्म के लिए शुभकामनाएं. आप लोगों को ढेर सारा प्यार.' इस तरह ऋतिक रोशन ने रश्मिका और नितिन के डांस को लेकर अपना रिएक्शन दिया था.
Sweet. Thank you so much Rashmika & Nithiin. Best wishes for #Bheeshma! Love you guys :) https://t.co/twzubWSuWQ
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 28, 2019
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) 23 वर्ष की हैं और उन्हें 'कर्नाटक क्रश' भी कहा जाता है. रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से हैं. रश्मिका ने 2016 में 'किरिक पार्टी' के साथ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन 2017 में उन्होंने दो सुपरहिट फिल्में 'चमक' और 'अंजनि पुत्र' दीं. 2018 में रश्मिका ने 'चलो' से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और फिल्म सुपरहिट रही. रश्मिका मंदाना 'गीत गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में विजय देवराकोंडा के साथ नजर आ चुकी हैं और दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं