विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2024

खोसला का घोसला, टाइगर, भेजा फ्राई जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके रणवीर शौरी की कितनी है नेट वर्थ? काम की कमी से पहुंचे बिग बॉस 

आज भले ही रणवीर शौरी के पास काम की कमी हो या बिलकुल ही ऑफर न मिल रहे हों, लेकिन उन्होंने एक लंबा फिल्मी करियर देखा है, जिसमें कुछ यादगार तो कुछ लीक से हटकर फिल्में शामिल हैं.

खोसला का घोसला, टाइगर, भेजा फ्राई जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके रणवीर शौरी की कितनी है नेट वर्थ? काम की कमी से पहुंचे बिग बॉस 
जानिए कितनी है रणवीर शौरी की नेटवर्थ
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में पहुंचे रणवीर शौरी अपने एक बयान के बाद से बहुत सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी ने रणवीर शौरी से पूछा कि आप क्या काम करते हैं. असल में शिवानी कुमारी रणवीर शौरी को पहचान नहीं सकीं. घर में आते ही सीनियर एक्टर से उनका झगड़ा भी हुआ था, लेकिन अब दोनों के बीच नॉर्मल बात होने लगी है. उसी दौरान शिवानी ने उनसे ये सवाल किया, जिसके जवाब में रणवीर शौरी ने कहा कि वो एक्टर हैं. लेकिन अब उनके पास काम नहीं है. काम होता तो वो बिग बॉस में क्यों होते. क्या आप जानते अपने डूबते करियर से जूझ रहे रणवीर शौरी की असल में नेटवर्थ कितनी है.

रणवीर शौरी की नेटवर्थ

आज भले ही रणवीर शौरी के पास काम की कमी हो या बिलकुल ही ऑफर न मिल रहे हों, लेकिन उन्होंने एक लंबा फिल्मी करियर देखा है, जिसमें कुछ यादगार तो कुछ लीक से हटकर फिल्में शामिल हैं. अपने एक्टिंग करियर के जरिए ही रणवीर शौरी ने ज्यादा से ज्यादा कमाई की है, जिसकी वजह से वो अच्छी खासी दौलत बनाने में कामयाब रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ, इस साल के अनुमान के लिहाज से करीब 7 मिलियन डॉलर है. जो इंडियन करेंसी में 58 करोड़ 40 लाख रु. से ज्यादा होती है. इसके अलावा उनके पास मुंबई और अपने होमटाउन जालंधर में भी आलीशान घर हैं. एक्टिंग के अलावा अगर वो ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं तो उसके लिए भी भारी भरकम धनराशि वसूलते हैं.

इन फिल्मों में आए नजर

रणवीर शौरी ने अपने मूवी करियर एक छोटी सी लव स्टोरी मूवी से शुरू किया था. इस फिल्म के बाद उन्हें कई अच्छी फिल्मों के ऑफर मिले, जिसमें उन्होंने बड़े बड़े एक्टर-एक्ट्रेस के साथ काम भी किया. इन फिल्मों में जिस्म, लक्ष्य, ट्रैफिक सिंग्नल जैसी मूवीज शामिल हैं. इसके अलावा भेजा फ्राय, खोसला का घोसला और मिथ्या उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती हैं, जिसके लिए उन्हें खूब तारीफें भी मिलीं. वो पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेड इंडियन कॉमेडी शो होस्ट भी कर चुके हैं. हाल ही में वो सनफ्लावर वेब सीरीज में नजर आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com