विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

द कपिल शर्मा में अपना हमशक्ल देखकर हैरान हुए रणवीर सिंह, बोले- बेटा रणवीर सिंह बनना आसान काम नहीं है

फिल्म सर्कस का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी कर रहे हैं. हाल ही में सर्कस की पूरी स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंची. कपिल शर्मा के इस शो में सभी ने काफी मस्ती की.

द कपिल शर्मा में अपना हमशक्ल देखकर हैरान हुए रणवीर सिंह, बोले- बेटा रणवीर सिंह बनना आसान काम नहीं है
द कपिल शर्मा में अपना हमशक्ल देखकर हैरान हुए रणवीर सिंह
नई दिल्ली:

अभिनेता रणवीर सिंह फिल्मों के अलावा अपने लुक और अतरंगी कपड़ों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म सर्कस को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा और जैकलीन फर्नांडिस सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म सर्कस का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी कर रहे हैं. हाल ही में सर्कस की पूरी स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो में पहुंची. कपिल शर्मा के इस शो में सभी ने काफी मस्ती की. 

वहीं शो में अपना हमशक्ल देख रणवीर सिंह काफी हैरान हो गए. उसने देखने के बाद अभिनेता बोले कि रणवीर सिंह बनना कोई आसान काम नहीं है. सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो प्रोमो में सर्कस की पूरी स्टारकास्ट कपिल शर्मा की टीम के साथ काफी मस्ती मजाक करती हुई नजर आ रही हैं. 

वीडियो में सिद्धार्थ सागर हुबहू रणवीर सिंह के गेटअप और लुक में नजर आए. उन्होंने द कपिल शर्मा शो में रणवीर सिंह की तरह अतरंगी कपड़े पहनकर एंट्री ली. सिद्धार्थ सागर इस लुक पूरे लुक में बिल्कुल रणवीर सिंह की तरह दिखाई दे रहे हैं. वहीं उनके इस लुक को देखने के बाद रणवीर सिंह हंसने लगते हैं. इसके बाद वह सिद्धार्थ सागर के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह वीडियो के आखिरी में कहते हैं, 'हां बेटा रणवीर सिंह बनना आसान काम नहीं है.' सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा यह प्रोमो वायरल हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com