विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

रणवीर सिंह की वजह से चमका दीपिका पादुकोण का करियर ! इस फिल्म के लिए की थी सिफारिश

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों के करियर की शुरुआत शानदार रही लेकिन जब से दोनों साथ आए उनके करियर में एक अलग ही उछाल देखने को मिला.

रणवीर सिंह की वजह से चमका दीपिका पादुकोण का करियर ! इस फिल्म के लिए की थी सिफारिश
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के पॉपुलर पावर कपल में से एक हैं. दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. केमिस्ट्री के नाम पर तो कोई सवाल ही नहीं. सब जानते हैं कि दोनों की पहली फिल्म रामलीला थी. इसी के सेट पर रोमांस शुरू हुआ और दोनों इतने करीब आ गए कि आगे चलकर सीक्रेट सगाई तक कर ली. सगाई की खबर तो उन्होंने करन जौहर के शो पर ही थी. इसके अलावा रणवीर ने करन के शो पर एक और खुलासा किया था.

रणवीर ने रामलीला में दीपिका की कास्टिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. रणवीर ने बताया कि रामलीला के लिए भंसाली की फर्स्ट चॉइस करीना कपूर थी. करीना कपूर को साइन कर लिया गया था. बातचीत सब सेट थी लेकिन ऐन मौके पर किसी वजह से करीना को इस फिल्म से बैक आउट करना पड़ा.

रणवीर ने कहा, करीना के बैकआउट करते ही अब सबके दिमाग में यही सवाल था कि करीना नहीं तो और कौन? हर कोई एक ऐसे चेहरे की तलाश में था जो करीना की जगह ले सके. मैंने हाल ही में कॉकटेल देखी थी और मुझे दीपिका का काम बहुत पसंद आया था. कहीं ना कहीं मेरे दिमाग में था कि ये रोल दीपिका के लिए बेस्ट रहेगा. मैंने दीपिका का नाम सजेस्ट किया और भंसाली साहब ने मीटिंग रख ली. यहां से हमारी कहानी की शुरुआत हुई और धीरे धीरे डेवलप होती केमिस्ट्री का असर फिल्म में भी देखने को मिला.

जरा सोचिए कि रामलीला में रणवीर के साथ अगर करीना ही होतीं तो फिल्म कुछ और ही होती और शायद भंसाली को बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी कास्टिंग के आइडिया भी नहीं आते. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com