
दीपिका से भी खूबसूरत हैं उनकी ननद
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बेहद स्टाइलिश कपल हैं. अक्सर दोनों अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों फैंस के फेवरेट कपल हैं. लेकिन हम आज बता रहे हैं रणवीर सिंह की बहन के बारे में जो स्टाइल और ब्यूटी में भाभी दीपिका को भी मात देती हैं. रणवीर सिंह की बहन का नाम रितिका भावनानी (Ritika Bhavnani) है और वह बेहद सुंदर हैं. वह स्टार भाई – भाभी के करीब होते हुए भी लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं.
यह भी पढ़ें
Melbourne Film Festival 2022: रणवीर सिंह और शेफाली शाह का रहा जलवा, बेस्ट फिल्म बनी 83, यहां देखें विजेताओं की पुरी लिस्ट
'पठान' का बायकॉट करने वालों को शाहरुख खान के फैंस का करारा जवाब, #PathaanFirstDayFirstShow ट्रेंड के साथ किया फिल्म का सपोर्ट
आमिर की फिल्म के बाद क्यों शाहरुख की पठान को बायकॉट कर रहे लोग? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #BoycottPathan
रणवीर सिंह की बहन रितिका भावनानी को पहली बार रणवीर और दीपिका की शादी में नोटिस किया गया था. दोनों की शादी में उनके लुक और ब्यूटी को फैंस ने काफी सराहा. उन्होंने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था और स्टनिंग लग रही थीं. वह मुंबई 5 अगस्त 1984 में मुंबई में पैदा हुईं और भाई रणवीर सिंह के काफी क्लोज हैं. रणवीर उन्हें लिटिल मम्मा कहते हैं.
रितिका ने मुंबई के एक कॉलेज से ग्रेजएशन किया है. उनकी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं तो वहीं वह आमिर खान की फिल्मों की दीवानी हैं. उन्हें खाने में इंडियन और चाइनीज पसंद है और उनकी लंदन में छुट्टियां बिताना उन्हें पसंद हैं.