विज्ञापन

रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन बहन का छलका दर्द, बोली- मैं 8 साल की थी और मेरे टीचर ने...

एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैं आठ साल की थी, मेरे पिताजी के गुजर जाने के ठीक बाद. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं तुम्हारा पिता हूं' और मैंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया

रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन बहन का छलका दर्द, बोली- मैं 8 साल की थी और मेरे टीचर ने...
एक्ट्रेस ने बयां किया जिंदगी का वो खौफनाक एक्सपीरियंस
नई दिल्ली:

डब्बा कार्टेल और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए मशहूर एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने हाल ही में हाउटर फ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में बचपन की एक दर्दनाक के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कैसे एक डांस टीचर ने उनकी जिंदगी को तब प्रभावित किया जब वह सिर्फ आठ साल की थीं और बताया कि कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें बचाया. अंजलि ने बताया कि यह एक डांस टीचर था जिसने "उन्हें परिवार का एक हिस्सा बनाने की कोशिश की." जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या वह कुछ करने की कोशिश करते समय उन्हें अकेले में ले जाता था, तो अंजलि ने सहमति जताई और कहा कि उन्होंने हर चीज करने की कोशिश की. 

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मैं आठ साल की थी, मेरे पिताजी के गुजर जाने के ठीक बाद. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं तुम्हारा पिता हूं' और मैंने उनकी बात पर विश्वास कर लिया क्योंकि मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था. फिर उन्होंने बहुत धीरे-धीरे शुरू किया - उन्होंने मेरे होंठों पर एक किस दिया और कहा, 'यह वही है जो पिता करते हैं.'"

उन्होंने कहा कि यह कई सालों तक चलता रहा. उन्होंने आगे कहा, "वह मुझे अपने बाल खुले नहीं रखने देता था. वह मुझे लड़कियों के कपड़े नहीं पहनने देता था. वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनाता था ताकि मैं दूसरों को अट्रैक्टिव ना दिखूं. जब मेरी बहन की शादी हुई और मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त का बेटा शादी में आया, तो उसे मुझ पर क्रश हो गया और उसने मुझसे बात करना शुरू कर दिया. तभी मुझे लगा, 'यह नॉर्मल लगता है.' मैं बस फंस गई. वह मेरे आइटम के हिसाब से बिलिंग पर नजर रखता था - उसे पता था कि मैं क्या मैसेज भेज रही हूं. उसने मुझे इस लड़के से बात करते हुए पकड़ लिया. वह मुझे लेने के लिए मेरे स्कूल के बाहर इंतजार करता था और हर कोई सोचता था, 'वह हमेशा वहां क्यों रहता है?' लेकिन किसी ने यह देखने की कोशिश भी नहीं की कि क्यों."

उसने याद किया कि यह तब से चलता रहा जब वह आठ साल की थी और जब तक 14 साल की हुईं. अंजलि ने आगे कहा कि उसने अपने पहले बॉयफ्रेंड को उन्हें बचाने और बुरे सपने से बचने में मदद करने के लिए थैंक्यू कहा.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन

अंजलि को आखिरी बार वेब सीरीज डब्बा कार्टेल में देखा गया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. इस शो में शबाना आजमी, शालिनी पांडे और ज्योतिका भी लीड रोल में हैं.  यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. वह अगली बार फराज आरिफ अंसारी की फिल्म बन टिक्की में नजर आएंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com