
चार्ली चैपलिन की एक्टिंग करते दिखे रणवीर सिंह
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणवीर सिंह ने शेयर किया वीडियो
चार्ली चैपलिन के लुक में दिखे
स्विटजरलैंड टूरिज्म का किया ऐड
Simmba के सेट पर रणवीर को पड़ी डांट, सारा अली खान को डायरेक्टर ने पहचानने से किया इनकार
रणवीर सिंह ने इस वीडियो में कई अलग-अलग लुक में दिखाई दिये. पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रणवीर सिंह चार्ली चैपलिन बने हुए दिखे था. रणवीर इस वीडियो में दुनिया के मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन की नकल करते हुए नजर आए.
Made in Heaven#inLOVEwithSWITZERLAND@MySwitzerlandIN @mylausanne@regionduleman@montreuxriviera pic.twitter.com/yFRM2kLzLS
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 13, 2018
शूट के लिए चार्ली चैपलिन के लुक में कुछ ऐसे अंदाज में रणवीर दिखे, मानो वह खुद ही एक चार्ली हो. फिलहाल उन्होंने स्विटजरलैंड के कई मशहूर जगहों पर जाकर एन्जॉय तो किया साथ ही स्विटजरलैंड टूरिज्म के लिये शूट भी किया. रणवीर का क्रेज देश में ही नहीं दुनिया के कई देशों में है. भारतीयों को स्विटजरलैंड टूरिज्म का बढ़ावा के लिये रणवीर ने यह ऐड किया.
रेस्तरां से निकली सारा अली खान का वीडियो हुआ वायरल, फैन्स का यूं आया रिएक्शन
बता दें कि रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'गली बॉय' और 'सिंबा' की शूटिंग में बिजी हैं. 'सिंबा' के शूटिंग के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान और अमृता की बेटी सारा अली खान अपोजिट रोल में दिखाई देंगी.
VIDEO: रणवीर सिंह से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं