विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

Ranu Mondal ने भी गाया भुबन बड्याकर का 'कच्चा बादाम' गाना, वीडियो देख बताएं किस ने मारी बाजी

सोशल मीडिया का ऐसा जादू है कि टैलेंट छिप नहीं सकता. इन दिनों 'कच्चा बादाम' सॉन्ग ट्रेंड में है. इसको गाने वाले भुबन बड्याकर देश भर में जाना-पहचना चेहरा. उनसे पहले रानू मंडल भी सुर्खियों में आ चुकी हैं.

Ranu Mondal ने भी गाया भुबन बड्याकर का 'कच्चा बादाम' गाना, वीडियो देख बताएं किस ने मारी बाजी
रानू मंडल ने गाया भुबन बड्याकर का 'कच्चा बादाम'
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया का ऐसा जादू है कि टैलेंट छिप नहीं सकता. इन दिनों 'कच्चा बादाम' सॉन्ग ट्रेंड में है. इसको गाने वाले भुबन बड्याकर देश भर में जाना-पहचना चेहरा. उनसे पहले रानू मंडल भी सुर्खियों में आ चुकी हैं. Ranu Mondal सड़क किनारे गाना गा रही थीं, और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वह स्टार बन गई थीं. उनकी लोकप्रियता जबरदस्त रही थी. हिमेश रेशमिया ने भी उनके साथ सिंगिंग की. हालांकि अब रानू मंडल इस चकाचौंध की दुनिया से दूर अपनी पुरानी जिंदगी में लौट गई हैं. लेकन समय-समय पर वह अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाती हैं, और लोग उनके वीडियो को पसंद भी करते हैं. 

रानू मंडल ने गाया कच्चा बादाम सॉन्ग

रानू मंडल का कुछ समय पहले एक वीडियो आया था, जिसमें वह भुबन बड्याकर का 'कच्चा बादाम' सॉन्ग गाती नजर आईं. उनका गाना गाने का एक अपना अंदाज है. उन्होंने उसी अंदाज में उस गाने को गाया. लेकिन फैन्स के इसे लेकर मिक्स रिएक्शन आए. लेकिन दिलचस्प यह है कि वह अपने सिंगिंग के पैशन को आज तक कायम रखे हुए हैं, और अपने दिल की आवाज सुनकर वह सिंगिंग करती हैं.  

कौन हैं रानू मंडल

रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाती थीं और एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. रानू मंडल हिमेश रेशमिया के सॉन्ग 'तेरी मेरी कहानी' में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं. उन पर एक बायोपिक भी बनने जा रही है. इस फिल्म का नाम 'मिस रानू मारिया' होगा और इसका डायरेक्शन ऋषिकेश मंडल करेंगे. फिल्म में रानू मंडल का रोल मशहूर एक्ट्रेस इशिका डे निभाने वाली हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं शिल्पा शेट्टी, दिखा अलग अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com