Rangasthalam में राम चरण
नई दिल्ली:
साउथ के सुपरस्टार राम चरण की अगली फिल्म 'रंगस्थलम' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में राम चरण दाढ़ी के अंदर बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं, और फिल्म में भरपूर एक्शन की झलक मिल रही है. टीजर की शुरुआत राम चरण के साथ होती है. वे फिल्म में चिट्टी बाबू का किरदार निभा रहे हैं. चिट्टी बाबू पेशे से इंजीनियर है. टीजर बहुत ही दिलचस्प है, जहां सब लोग आवाज को सुन सकते हैं लेकिन चिट्टी जो आवाज को देख सकता है. फिल्म का टीजर बहुत ही दिलचस्प है, और इसे अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और 50 लाख से ज्यादा लोग YouTube पर इसे देख चुके हैं.
दीपिका पादुकोण ने खोल दिया दिल का राज, इस स्टार को बताया इंडस्ट्री का बेस्ट Kisser
राम चरण के साथ सैमंथा रूथ प्रभु लीड रोल में नजर आएंगी. 'रंगस्थलम' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में आधी पिनिसेत्ती और जगपती बाबू नर आएंगे. इस फिल्म को राम चरण के पिता चिंरजीवी ने लॉन्च किया था. इस तेलुगु फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
VIDEO: 42 की शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा डांस कि फिर लुट गए UP-बिहार...
पाकिस्तान ने 'पद्मावत' का किया वेलकम, फिल्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात
राम चरण की 'रंगस्थलम' 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. पिछले साल राम चरण की 'ध्रुव' रिलीज हुई थी जो तमिल फिल्म की रीमेक थी. सुकुमार का भी हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है, और जूनियर एनटीआर के साथ उनकी 'ननाकू प्रेमातो' सुपरहिट रही थी. इस तरह एक और सुपरस्टार की फिल्म का बेसब्री से इंतजार शुरू हो गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
दीपिका पादुकोण ने खोल दिया दिल का राज, इस स्टार को बताया इंडस्ट्री का बेस्ट Kisser
राम चरण के साथ सैमंथा रूथ प्रभु लीड रोल में नजर आएंगी. 'रंगस्थलम' को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में आधी पिनिसेत्ती और जगपती बाबू नर आएंगे. इस फिल्म को राम चरण के पिता चिंरजीवी ने लॉन्च किया था. इस तेलुगु फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
VIDEO: 42 की शिल्पा शेट्टी ने किया ऐसा डांस कि फिर लुट गए UP-बिहार...
पाकिस्तान ने 'पद्मावत' का किया वेलकम, फिल्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात
राम चरण की 'रंगस्थलम' 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. पिछले साल राम चरण की 'ध्रुव' रिलीज हुई थी जो तमिल फिल्म की रीमेक थी. सुकुमार का भी हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है, और जूनियर एनटीआर के साथ उनकी 'ननाकू प्रेमातो' सुपरहिट रही थी. इस तरह एक और सुपरस्टार की फिल्म का बेसब्री से इंतजार शुरू हो गया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं