बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में गांव के कुछ लोग हाथ में डंडा लिए जानवर के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं. इसी विषय पर चिंता जताते हुए रणदीप सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- जंगल के आसपास किसी भी तरह की मानवीय गतिविधियां हो रही है तो हम इसे #ManAnimalConflict कह सकते हैं. खासकर स्थानीय लोगों को लालफीताशाही नीति के कारण समय पर मुआवजा नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से उन्हें अपनी फसल को बचाने के लिए इस तरह से जानवरों पीछे भागना पड़ रहा है, इससे फसलें भी नष्ट हो जाती है जोकि एक चिंता का विषय है. साथ ही उन्होंने @CMOMaharashtra @AUThackeray @OfficeofUT को टैग भी किया है.
रणदीप हुड्डा की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो को अब तक 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं इस पर 400 से ज्यादा लाइक्स और 51 रिट्वीट आ चुके हैं.
Human activities around forests can lead to #ManAnimalConflict specially if the locals are not timely compensated for cattle kills owing to red-tapism, policy. Crops depredation remains a major worry fr them. @CMOMaharashtra @AUThackeray @OfficeofUT
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 7, 2020
1/2 pic.twitter.com/o9eRyi5WCp
आपको बता दें कि इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि रणदीप हाल ही में इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में नजर आए थे.
Negative budget provision fr compensation should be brought back to avoid issues escalating to loss of human or animal life. This scene is frm #Andharwadi near #Tipeshwar.
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 7, 2020
2/2 pic.twitter.com/XhecLUXUGb
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं