विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2018

रणबीर कपूर ने कास्टिंग काउच पर दिया बयान, बोले- 'अगर यह बॉलीवुड में है तो...'

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है.

रणबीर कपूर ने कास्टिंग काउच पर दिया बयान, बोले- 'अगर यह बॉलीवुड में है तो...'
रणबीर कपूर
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का कहना है कि उन्होंने कभी भी कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है. अभिनेता ने यह टिप्पणी तब की, जब उनसे जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान के उस विवादित बयान के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म उद्योग में कास्टिंग काउच कम से कम रोटी तो देती है. रणबीर ने आगामी फिल्म 'संजू' के टीजर लॉन्च के मौके पर मंगलवार को इस बारे में कहा, "मैंने कभी भी इसका (कास्टिंग काउच) सामना नहीं किया है. अगर यह फिल्म उद्योग में मौजूद है, तो यह बिल्कुल गलत बात है." 

'रॉकी' से लेकर जेल से रिहा होने तक, 'संजू' में ये 6 किरदार क्यों हैं बेहद खास

सरोज खान की टिप्पणी की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई, जिसके बाद उन्होंने माफी मांग ली. बता दें कि यह मामला तब उठा जब सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. आमतौर पर सेलेब्स कास्टिंग काउच का विरोध करते हैं, लेकिन सरोज खान ने इसका बचाव कर चौंकाया.

कास्टिंग काउच के समर्थन में सरोज ने कहा कि यह आपसी सहमति से होता है और कम से कम लोगों को रोजी-रोटी प्रदान करता है. गौरतलब है कि, कास्‍टिंग काउच ग्‍लैमर की दुनिया का एक स्‍याह सच है. 

VIDEO: जानें क्या हैं रणबीर कपूर के फेवरेट स्ट्रीट फूड

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ranbir Kapoor, Casting Couch, रणबीर कपूर