दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:
रणबीर कपूर बॉलीवुड के उस खानदान से हैं, जिसकी चौथी पीढ़ी फिल्मों में अपना सिक्का जमाए हुए है. उन्होंने बॉलीवुड में ‘सांवरिया (2007)’ के साथ दस्तक दी थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास करिश्मा नहीं दे सकी. लेकिन रणबीर कपूर से जुड़ी कई उम्मीदें जगा गई. इसके बाद ‘बचना ए हसीनो’ आई तो उन्हें दीपिका पादुकोण बतौर को-स्टार मिली. उसके बाद उनकी दीपिका पादुकोण के साथ दोस्ती के चर्चे शुरू हो गआ. अपनी दोस्ती को लेकर रणबीर कपूर मुखर रहे. दीपिका पादुकोण ने तो रणबीर के नाम का टैटू तक गुदवा लिया. उनका इश्क खूब परवान चढ़ा. दोनों को जगह-जगह साथ देखा जाने लगा और उनकी एंगेजमेंट की बातें होने लगीं.
यह भी पढ़ेंः सिक्किम: रणबीर कपूर को wish करते हुए मम्मी नीतू ने कहा, 'Happy Birthday Rana...'
जब तक वे दीपिका के साथ थे या कहें उनके साथ ब्रेकअप की खबर पूरी तरह से बाहर नहीं आई थी, उनका करियर बॉलीवुड में सही पटरी पर दौड़ रहा था. उन्होंने राजनीति, और रॉकस्टर जैसी फिल्में की तो दोनों के ब्रेकअप के बाद आई ‘ये जवान है दीवानी (2013)’ तो उनकी सबसे कामयाब फिल्म बन गई. लेकिन इस प्रेम कहानी का अहम हिस्सा ब्रेकअप नहीं, रणबीर की बेवफाई है क्योंकि ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के समय से ही वे कैटरीना कैफ के प्रति आकर्षित हो गए थे. लेकिन बात खुलकर सामने नहीं आई थी. दीपिका को यही लगता रहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कैटरीना का हाथ थामा और दोनों ने जो भी फिल्म की उसका बुरा हश्र हुआ. इसकी मिसाल जग्गा जासूस है. हालांकि 2015 में दीपिका ने रणबीर के साथ 'तमाशा' में काम किया और रणबीर की यह फिल्म हिट हो गई. उसके बाद से रणबीर अदद हिट को तरस रहे हैं. क्या दीपिका के साथ वे अपना लकी चार्म खो बैठे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ेंः सिक्किम: रणबीर कपूर को wish करते हुए मम्मी नीतू ने कहा, 'Happy Birthday Rana...'
जब तक वे दीपिका के साथ थे या कहें उनके साथ ब्रेकअप की खबर पूरी तरह से बाहर नहीं आई थी, उनका करियर बॉलीवुड में सही पटरी पर दौड़ रहा था. उन्होंने राजनीति, और रॉकस्टर जैसी फिल्में की तो दोनों के ब्रेकअप के बाद आई ‘ये जवान है दीवानी (2013)’ तो उनकी सबसे कामयाब फिल्म बन गई. लेकिन इस प्रेम कहानी का अहम हिस्सा ब्रेकअप नहीं, रणबीर की बेवफाई है क्योंकि ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के समय से ही वे कैटरीना कैफ के प्रति आकर्षित हो गए थे. लेकिन बात खुलकर सामने नहीं आई थी. दीपिका को यही लगता रहा कि सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कैटरीना का हाथ थामा और दोनों ने जो भी फिल्म की उसका बुरा हश्र हुआ. इसकी मिसाल जग्गा जासूस है. हालांकि 2015 में दीपिका ने रणबीर के साथ 'तमाशा' में काम किया और रणबीर की यह फिल्म हिट हो गई. उसके बाद से रणबीर अदद हिट को तरस रहे हैं. क्या दीपिका के साथ वे अपना लकी चार्म खो बैठे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं