विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

रणबीर कपूर बने Renault India के ब्रांड एम्बेसडर

रणबीर कपूर बने Renault India के ब्रांड एम्बेसडर
रणबीर Renualt India के ब्रांड एम्बेसडर
इस महीने Renault ने भारत में चार साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर Renault ने बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने कहा कि रणबीर के साथ मिलकर Renault निश्चित ही नई ऊंचाईयों को छूएगी क्योंकि रणबीर कंपनी ने वादे 'Passion for Life' का प्रतिनिधित्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।

रणबीर के साथ मिलकर फ्रेंच कार कंपनी Renault भारत में अपने बाज़ार को और बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी। कई नए प्रोडक्ट्स के को लॉन्च करने के अलावा कंपनी अगले साल तक देशभर में कई नई डीलरशिप नेटवर्क खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी देशभर में 280 सेल्स और सर्विस आउटलेट भी खोलेगी।

इस मौके पर कंपनी के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित शावने ने कहा, 'Renault भारत में अपने चार साल पूरे होने का जश्न मना रही है। ऐसे में मुझे ये बताने में बेहद खुशी हो रही है कि कंपनी ने रणबीर कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसर चुना है। कपूर खानदान के चौथी पीढ़ी के रणबीर कपूर बहुत ही टैलेंटेड और बेहतरीन एक्टर हैं। उम्मीद है कि रणबीर के साथ मिलकर हम लोगों के दिलों में जगह बनाएंगे।'

इस मौके पर रणबीर कपूर ने कहा, 'मैंने हमेशा से Renault को दुनिया की एक बेहतरीन कंपनी माना है। मैं इस कंपनी के साथ जुड़कर खुश हूं। ये जल्द ही भारतीय कार बाज़ार में एक अच्छा स्थान बनाएगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, Renault, Renault India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com