
- सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का एक AI जेनरेटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सभी कलाकारों को स्कूल के बच्चे के रूप में दिखाया गया है/
- इस वीडियो में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और प्रीति जिंटा जैसे सितारे स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं.
- वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है और इसे अब तक एक लाख सैंतीस हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर आजकल AI जेनरेटेड वीडियो खूब वायरल होते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो तो इतने रियल लगते हैं कि असली और नकली को पहचान पाना भी मुश्किल होता है. इसी तरह से इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें सिलेब्रिटीज को स्कूल किड दिखाया गया हैं और यह सब स्कूल में एक साथ पढ़ते हैं. इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा, क्योंकि रणबीर आलिया से लेकर दीपिका रणवीर, सलमान शाहरुख और ऐश्वर्या समेत प्रीति जिंटा भी इस वीडियो में बेहद क्यूट लग रहे हैं, आइए आपको दिखाते हैं इनका वीडियो.
अगर क्लासमेट होते तो कैसे दिखते बॉलीवुड सेलिब्रिटी
इंस्टाग्राम पर bollywood_thikana नाम से बने पेज पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का एक AI जेनरेटेड वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो के शुरू में रणबीर कपूर स्कूल यूनिफॉर्म पहने बेहद क्यूट लग रहे हैं. उनके बाद दीपिका दो चोटी बनाएं प्यारी सी स्माइल दे रही हैं, तो वहीं रणवीर सिंह हाथ जोड़ते हुए नॉटी बॉय लग रहे हैं. आलिया भी बेहद क्यूट लग रही हैं, इसके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और प्रीति जिंटा जैसे सेलिब्रिटीज भी स्कूल यूनिफॉर्म में बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. आखिर में ऋतिक रोशन को देखकर तो आप भी खुश हो जाएंगे, जो कर्ली हेयर और कंजी आंखों में बेहद ही क्यूट लग रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सेलिब्रिटीज का AI वीडियो
सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी का यह AI जेनरेटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और 1 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया प्रीति जिंटा की क्यूटनेस का जवाब नहीं हैं, तो एक यूजर ने लिखा कि ऐश्वर्या राय साउथ इंडियन लग रही हैं. तो एक यूजर ने लिखा शाहरुख खान तो तैमूर और अबराम को भी टक्कर दे रहे हैं और उनसे ज्यादा क्यूट लग रहे हैं. तो एक यूजर ने लिखा सलमान और ऋतिक सबसे ज्यादा क्यूट लग रहे हैं. इसी तरह से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अन्य सेलिब्रिटीज की भी यूजर्स तारीफ कर रहे हैं. इस AI जेनरेटेड वीडियो को देखकर आपका दिन भी जरूर बन गया होगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं