हाल-फिलहाल के दिनों में कुछ ऐसी फिल्में देखने को मिली हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तो खूब धूम मचाई लेकिन ओटीटी पर नहीं चल सकीं. कुछ ऐसी भी फिल्में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर तो धराशायी हो गईं लेकिन ओटीटी पर उन्होंने दर्शकों का भरपूर दिल जीता. हम ऐसी ही दो फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं जो इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गजब की धूम मचा रही हैं. साउथ की यह दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर चित्त हो गई थीं. लेकिन एक एक्शन स्टार और दूसरे मेगास्टार की फिल्में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं.
पहली फिल्म का नाम है भोला शंकर और दूसरी फिल्म रामबाणम है. भोला शंकर इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की इंडियन 10 फिल्मों की लिस्ट में पहले पर कब्जा जमाए है. भोला शंकर को मेहर रमेश ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म में चिरंजीवी, तमन्ना भाटिया,. कीर्ति सुरेश और सुशांत लीड रोल में हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 101 करोड़ रुपये बताया जाता है. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 42 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया. चिरंजीवी को साउथ सिनेमा का मेगास्टार भी कहा जाता है. फिल्म में चिरंजीवी का कमाल का एक्शन है, लेकिन फिर भी फैन्स को वह सिनेमाघरों तक खींच के नहीं ला सके.
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की इंडियन 10 फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रामबाणम का कब्जा है. तेलुगू फिल्म रामबाण को श्रीवास ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म में गोपीचंद,डिम्पल हयाती और जगपती बाबू लीड रोल में हैं. फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये बताया जाता है. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. फिल्म सिर्फ आठ करोड़ रुपये का ही कलेक्शन बॉक्स ऑफिस कर सकी थी. लेकिन गोपीचंद एक्शन स्टार हैं, और उनकी डब फिल्मों की खूब डिमांड है. ऐसे में जब उनकी फिल्म ओटीटी पर आई तो धूम मचा गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं